बजट की सराहना
संविधान निर्माता की प्रतिमा डोरका गांव में
करौली जिले में टोडाभीम उपखण्ड अन्तर्गत नांगल लाट ग्राम पंचायत के डोरका गांव में संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित हुई है। केबिनेट मंत्री ममता भूपेश और विधायक पीआर मीणा ने इस प्रतिमा का रविवार को अनावरण किया । इस मौके पर मंत्री ने बालिकाओं को पढाने और कुरीति मिटाने की अपील कीष कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि सहित कई लोगों ने शिरकत की।
करौली•May 09, 2022 / 11:54 am•
Surendra
संविधान निर्माता की प्रतिमा डोरका गांव में
Hindi News / Karauli / संविधान निर्माता की प्रतिमा डोरका गांव में