scriptसंविधान निर्माता की प्रतिमा डोरका गांव में | Constitution maker's statue in Dorka village | Patrika News
करौली

संविधान निर्माता की प्रतिमा डोरका गांव में

संविधान निर्माता की प्रतिमा डोरका गांव में
करौली जिले में टोडाभीम उपखण्ड अन्तर्गत नांगल लाट ग्राम पंचायत के डोरका गांव में संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित हुई है। केबिनेट मंत्री ममता भूपेश और विधायक पीआर मीणा ने इस प्रतिमा का रविवार को अनावरण किया । इस मौके पर मंत्री ने बालिकाओं को पढाने और कुरीति मिटाने की अपील कीष कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि सहित कई लोगों ने शिरकत की।

करौलीMay 09, 2022 / 11:54 am

Surendra

संविधान निर्माता की प्रतिमा डोरका गांव में

संविधान निर्माता की प्रतिमा डोरका गांव में

संविधान निर्माता की प्रतिमा डोरका गांव में

करौली जिले में टोडाभीम उपखण्ड अन्तर्गत नांगल लाट ग्राम पंचायत के डोरका गांव में संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित हुई है। केबिनेट मंत्री ममता भूपेश और विधायक पीआर मीणा ने इस प्रतिमा का रविवार को अनावरण किया । इस मौके पर मंत्री ने बालिकाओं को पढाने और कुरीति मिटाने की अपील कीष कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि सहित कई लोगों ने शिरकत की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री ममता भूपेश थी। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीणा ने की। कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर महान व्यतित्व के धनी थे। उन्होंने भारत के संविधान का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि डोरका गांव के निवासियों ने अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सभी को डॉ अंबेडकर से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए बालिकाओं को पढ़ाने और सामाजिक कुरीतियों को मिटाने को आगे आने की अपील की।
पहनाई 51 किलो की माला, ओढाई लूगड़ी

कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा 51 किलों फूलों की माला से मंत्री ममता भूपेश और विधायक का स्वागत किया गया। मंत्री को टोडाभीम की प्रसिद्ध लूगड़ी भी सम्मान के रूप में ओढाई गई। कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान कल्पना मीणा का भी ग्रामीणों ने स्वागत किया।
पुस्तकालय के लिए पांच लाख की घोषणा

अंबेडकर प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीणा ने ग्रामीणों की मांग पर पुस्तकालय निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि गांव में लाइब्रेरी का निर्माण होने के बाद युवाओं को अपने ज्ञान को बढाने में काफी मदद मिलेगी। इससे गांव का विकास भी होगा। युवाओं को लाइब्रेरी में अध्ययन की सुविधा गांव में ही मिल सकेगी।
बजट की सराहना
कार्यक्रम में विधायक पृथ्वीराज मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पिछले दिनों पारित किए बजट की सराहना करते हुए इसे सभी लोगों के हित में बताया। विधायक ने कहा कि पिछले दिनों सीएम ने जो बजट जारी किया उसमें सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा। जिससे विकास को गति मिल रही है। आने वाले समय में मुख्यमंत्री गहलोत के सानिध्य में प्रदेश और तरक्की करेगा।

Hindi News / Karauli / संविधान निर्माता की प्रतिमा डोरका गांव में

ट्रेंडिंग वीडियो