scriptभाजपा नेता ने अफसर को दी धमकी, कहा- दो मिनट में चमड़ी उधेड़ दूंगा, देखें वीडियो | BJP leader gave threat to the karauli District education officer | Patrika News
करौली

भाजपा नेता ने अफसर को दी धमकी, कहा- दो मिनट में चमड़ी उधेड़ दूंगा, देखें वीडियो

भाजपा जिला संगठन प्रभारी भूपेन्द्र सैनी ने जिला शिक्षा अधिकारी को चमड़ी उधेडऩे की धमकी दे डाली, जिससे दोनों में तनातनी के हालात हो गए।

करौलीDec 15, 2017 / 06:35 pm

Kamlesh Sharma

BJP leader

karauli

करौली। राज्य सरकार के चार साल के कार्यकाल के अवसर पर यहां शुक्रवार को स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष व भाजपा जिला संगठन प्रभारी भूपेन्द्र सैनी ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईईओ प्रारम्भिक) को चमड़ी उधेडऩे की धमकी दे डाली, जिससे दोनों में तनातनी के हालात हो गए। युवा बोर्ड के अध्यक्ष के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी डीईओ को खरी-खोटी सुनाई। मामला बढऩे पर जिला प्रभारी मंत्री व जिला कलक्टर ने समझाकर मामला शांत किया। डीईईओ ने इस मानहानि करना बताया है।
बातचीत के दौरान ही धमकी
पंचायत सहायक भर्ती परीक्षा के परिणाम के मामले में अभ्यर्थी जिला प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपने के लिए समारोह में आए। अभ्यर्थी मंत्री से बातचीत कर रहे थे। अभ्यर्थियों ने डीईओ पर मनमानी का आरोप लगाया। इसके जवाब में डीईईओ ने कहा कि मामला कोर्ट में है तथा जिला परिषद से आदेश नहीं मिले हैं। इस कारण पंचायत सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया जा रहा है। इसी दौरान तैश में आए राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष व भाजपा जिला संगठन के प्रभारी भूपेन्द्र सैनी ने डीईईए देवेन्द्र पाल सिंह तंवर से कहा कि ‘सुन लिसिन टू मी, दो मिनट में चमड़ी उधेड़ दूंगा। ज्यादा बकवास कर रहा है यहां।’ इस पर डीईईओ ने नाराजगी जताई, जिससे दोनों में विवाद के हालात पैदा हो गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी डीईईओ को घेरना शुरू कर दिया। बाद में जिला प्रभारी मंत्री ने मामला शांत कराया।
शाम तक जारी करें परिणाम
इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने पंचायत सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने को कहा। उन्होंने जिला कलक्टर अभिमन्यु कुमार तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से शाम तक परिणाम जारी करने के आदेश दिए। उल्लेखनीय है कि पंचायत सहायक भर्ती परीक्षा के परिणाम की सूची तैयार कर ली है, लेकिन जिला परिषद व जिला शिक्षा विभाग ने परिणाम की सूची जारी नहीं की है। अभ्यर्थी रोजाना कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं।
सुनते रहे कलक्टर-सीईओ
राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष ने डीईईओ को जिला कलक्टर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा जिला प्रभारी मंत्री के सामने चमड़ी उधेडऩी की धमकी दी। इस दौरान कलक्टर व सीईओ चुपचाप खड़े रहे।
मानहानि हुई है सबके सामने मुझसे अभद्र व्यवहार किया गया है। मानहानि हुई है। अब में क्या कर सकता हूं।
– देवेन्द्र पाल सिंह तंवर जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) करौली

Hindi News / Karauli / भाजपा नेता ने अफसर को दी धमकी, कहा- दो मिनट में चमड़ी उधेड़ दूंगा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो