scriptकरौली में ACB का एक्शन, रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार | acb arrests patwari in karauli | Patrika News
करौली

करौली में ACB का एक्शन, रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

एसीबी करौली इकाई ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। नामान्तकरण खोलने की एवज में आरोपी रिश्वत राशि की मांग कर रहा था।

करौलीDec 03, 2024 / 08:26 pm

Suman Saurabh

ACB action in Karauli, Patwari arrested taking bribe

आरोपी पटवारी पूरन चंद खारवाल

करौली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने मंगलवार को एक पटवारी को 6500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी पटवारी पूरन चंद खारवाल, पटवार हल्का सायपुर व गुनेसरा तहसील करौली है। एसीबी के एसआई जगदीश भारद्वाज ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि कृषि भूमि का विरासत के आधार पर नामान्तकरण खोलने की एवज में आरोपी पूरन चंद खारवाल पटवारी द्वारा 8 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह के मार्गदर्शन में एसीबी करौली इकाई के प्रभारी एसआई जगदीश भारद्वाज के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया। इसके बाद टीम ने मंगलवार को ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी पूरन चंद खारवाल को परिवादी से 6500 रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। भारद्वाज ने बताया कि आरोपी पटवारी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 1500 रुपए रिश्वत के रूप में वसूल किए जा चुके हैं।

Hindi News / Karauli / करौली में ACB का एक्शन, रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो