script2 नगर पालिकाओं की बदलेगी सीमा, कलक्टर ने आदेश किए जारी | Rajasthan Boundary of karauli 2 municipalities will change Collector issued orders | Patrika News
करौली

2 नगर पालिकाओं की बदलेगी सीमा, कलक्टर ने आदेश किए जारी

नवगठित नगरपालिकाओं के आम चुनाव 2025 के लिए वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर वार्डों का सीमांकन किया जाना है।

करौलीNov 29, 2024 / 01:03 pm

Lokendra Sainger

Karauli News: करौली जिले में नवगठित नगरपालिकाओं के आम चुनाव 2025 के लिए वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर वार्डों का सीमांकन किया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने एक आदेश जारी कर बताया कि जिले में उपखण्ड सपोटरा व मंडरायल में स्थित नवगठित नगरपालिकाओं के वार्डों के परिसीमांकन कार्य किया जाएगा।
जिसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनकी सहायता के लिए नगरपालिका सपोटरा के उपखण्ड अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका व नगरपालिका मंडरायल के उपखण्ड अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देशानुसार प्रस्ताव तैयार कराने व जांच करने के लिए नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में इस महीने होंगे सरपंच के चुनाव! निर्वाचन आयोग ने 7463 ग्राम पंचायत में चुनाव तैयारी की शुरू

रानीपुरा को मंडरायल नगरपालिका में जोड़ने की उठी मांग

इससे पहले मंडरायल के समीपवर्ती रानीपुरा पंचायत के गांवों को मंडरायल नगरपालिका में जोड़े जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार कमल चंद शर्मा को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया है कि रानीपुरा पंचायत मंडरायल से सटी हुई है। रानीपुरा पंचायत के भटपुरा, मकनपुर, धावली गांव एक किलोमीटर के दायरे में आते है। मंडरायल को नगरपालिका का दर्जा मिलने के बाद नगरपालिका संचालित है और अब परसीमन का कार्य प्रारंभ होगा। रानीपुरा मंडरायल कस्बे का हिस्सा है।

Hindi News / Karauli / 2 नगर पालिकाओं की बदलेगी सीमा, कलक्टर ने आदेश किए जारी

ट्रेंडिंग वीडियो