उत्तर प्रदेश के कानपुर के काकादेव के रहने वाले सत्यम की श्री सांई ज्वेलर्स के नाम से शास्त्री नगर में दुकान है। बीते शनिवार को युवक-युवती जेवर खरीदने के लिए आए। इस दौरान उन्होंने पहले चेन और अंगूठी देखी। इसके साथ ही उन्होंने नाक की कीली दिखाने को कहा। सत्यम ने बताया कि उस समय उनकी मां पुष्पा देवी दुकान में थी। युवक युवती पुष्पा देवी की आंखों में धूल झोंकते हुए अपना काम करने लगी। युवक अंगड़ाई लेने के बहाने अपना हाथ मुंह के पास ले गया और कीली को मुंह में रख लिया।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
युवक ने इतनी सफाई की चोरी किया कि पुष्पा देवी समझ नहीं पाई और दोनों दुकान से निकल गए। सत्यम सोनी ने शाम को जब सामान का मिलान किया तो कीली कम मिली। इस पर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देख देखा तो चोरी का खुलासा हुआ। सत्यम ने काकादेव थाना में तहरीर देकर जेवर बरामदगी की गुहार लगाई।
क्या कहते हैं सहायक पुलिस आयुक्त?
इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर ने बताया कि सत्यम सोनी की सोने चांदी की दुकान है। जिसमें चोरी का मामला सामने आया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब सत्यम ने अपने माल का मिलान किया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि युवक कैसे अपने मुंह में नाक की कीली रख रहा है। सत्यम सोनी की तहरीर पर थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीमें लगाकर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र घटना का खुलासा होगा।