scriptयुवती ने किया जेवर खरीदने का नाटक, यूवक ने मुंह रखा लाखों के जेवर, सीसीटीवी से खुलासा | Young man kept lakhs rupees jewellery in his mouth, CCTV footage revealed | Patrika News
कानपुर

युवती ने किया जेवर खरीदने का नाटक, यूवक ने मुंह रखा लाखों के जेवर, सीसीटीवी से खुलासा

Young man kept lakhs rupees jewellery in his mouth कानपुर में युवक और युवती जेवर खरीदने के लिए ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे। बड़ी सफाई से अपने मुंह में जेवरों को रख लिया। घटना का खुलासा तब हुआ। जब ज्वेलर्स व्यापारी ने सीसीटीवी फुटेज देखा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कानपुरJan 20, 2025 / 05:50 pm

Narendra Awasthi

युवक युवती की फोटो
Young man kept lakhs rupees jewellery in his mouth कानपुर में युवक और युवती जेवर खरीदने के लिए आये। इस दौरान उन्होंने कान की बालियां दिखाने को कहा। बालियां देखने के दौरान युवक बड़ी सफाई से बालियां डाल दिया। इस दौरान उन्होंने खरीदारी भी की और बड़े आराम से चहल-कदमी करते हुए मौके से चले गए। सामान मिलाने के दौरान दुकानदार को इस बात की जानकारी हुई कि कान की बालियां कम है। इस पर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा। जिससे मामला का खुलासा हुआ। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है मामला काका देव थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

अपर जिला सहकारी अधिकारी निलंबित, जांच में रिश्वत लेने की हुई पुष्टि, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के कानपुर के काकादेव के रहने वाले सत्यम की श्री सांई ज्वेलर्स के नाम से शास्त्री नगर में दुकान है। बीते शनिवार को युवक-युवती जेवर खरीदने के लिए आए। इस दौरान उन्होंने पहले चेन और अंगूठी देखी। इसके साथ ही उन्होंने नाक की कीली दिखाने को कहा। सत्यम ने बताया कि उस समय उनकी मां पुष्पा देवी दुकान में थी। युवक युवती पुष्पा देवी की आंखों में धूल झोंकते हुए अपना काम करने लगी। युवक अंगड़ाई लेने के बहाने अपना हाथ मुंह के पास ले गया और कीली को मुंह में रख लिया।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

युवक ने इतनी सफाई की चोरी किया कि पुष्पा देवी समझ नहीं पाई और दोनों दुकान से निकल गए। सत्यम सोनी ने शाम को जब सामान का मिलान किया तो कीली कम मिली। इस पर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देख देखा तो चोरी का खुलासा हुआ। सत्यम ने काकादेव थाना में तहरीर देकर जेवर बरामदगी की गुहार लगाई।

क्या कहते हैं सहायक पुलिस आयुक्त?

इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर ने बताया कि सत्यम सोनी की सोने चांदी की दुकान है। जिसमें चोरी का मामला सामने आया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब सत्यम ने अपने माल का मिलान किया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि युवक कैसे अपने मुंह में नाक की कीली रख रहा है। सत्यम सोनी की तहरीर पर थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीमें लगाकर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र घटना का खुलासा होगा।

Hindi News / Kanpur / युवती ने किया जेवर खरीदने का नाटक, यूवक ने मुंह रखा लाखों के जेवर, सीसीटीवी से खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो