scriptUP by-election 2024: सपा ने उपचुनाव के लिए अपने छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की, सीसामऊ से इन्हें मिला टिकट | UP by-election 2024: SP announced six candidates names, He got Sisamau ticket | Patrika News
कानपुर

UP by-election 2024: सपा ने उपचुनाव के लिए अपने छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की, सीसामऊ से इन्हें मिला टिकट

SP announced six candidates names for by-election, He got Sisamau ticket उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। आज चुनाव आयोग तारीख की घोषणा कर सकता है। इसके पहले समाजवादी पार्टी में सीसामऊ सहित अन्य विधानसभाओं से अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।

कानपुरOct 09, 2024 / 01:46 pm

Narendra Awasthi

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024
SP announced six candidates names for by-election 2024, He got Sisamau ticket उत्तर प्रदेश में होने वाले उप चुनाव (by-election 2024) के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने छह प्रत्याशियों के नामों के घोषणा कर दी है। जिसमें कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट के प्रत्याशी भी शामिल है। यहां से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को एमपी एमएलए कोर्ट सजा सुनाए जाने के बाद विधायकी चली गई थी। जिसके कारण सीसामऊ विधानसभा के लिए उप चुनाव हो रहे हैं। वहीं संभावना व्यक्त की जा रही है कि आज उत्तर प्रदेश में होने वाले उप चुनाव के तारीख की घोषणा हो सकती है।
यह भी पढ़ें

यूपी में लाखों कर्मचारियों को दिवाली के पहले बड़ा तोहफा, लम्बे समय से हो रही मांग, अब होगी पूरी तरह

SP announced six candidates names for by-election, He got Sisamau ticket समाजवादी पार्टी कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार सीसामऊ विधानसभा से नसीम सोलंकी को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही करहर विधानसभा से तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझंवा से डॉक्टर ज्योति बिंद शामिल है।

क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?

SP announced six candidates names for by-election 2024, He got Sisamau ticket सीसामऊ विधानसभा से विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई सहित अन्य पर आगजनी का आरोप लगाया गया है। जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी सुनवाई पूरी होने के बाद एमपी एमएलए कोर्ट ने इरफान सोलंकी, उसके भाई रिजवान सोलंकी, इसराइल आटेवाला, मोहम्मद शरीफ और शौकत को 7 साल की सजा सुनाई है। इसके बाद विधायक इरफान सोलंकी की विधायकी चली गई थी। अब उप चुनाव हो रहे हैं।

Hindi News / Kanpur / UP by-election 2024: सपा ने उपचुनाव के लिए अपने छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की, सीसामऊ से इन्हें मिला टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो