scriptकमिश्नर कार्यालय में पीड़िता बोली- कांस्टेबल ने दुष्कर्म के मुकदमे से बचने के लिए की शादी, फिर छोड़ दिया | To avoid prosecution, constable marries victim, then abandons her | Patrika News
कानपुर

कमिश्नर कार्यालय में पीड़िता बोली- कांस्टेबल ने दुष्कर्म के मुकदमे से बचने के लिए की शादी, फिर छोड़ दिया

Constable married her to avoid rape case, then left her कानपुर में यूपी पुलिस के कांस्टेबल पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिसके बाद दोनों की शादी करवा दी गई थी। अब एक बार फिर कांस्टेबल का मामला कमिश्नर ऑफिस पहुंचा। पीड़िता ने कहा कि मुकदमे से बचने के लिए कांस्टेबल ने शादी की थी।

कानपुरDec 20, 2024 / 07:05 pm

Narendra Awasthi

पीड़िता ने पुलिस कांस्टेबल पर लगाए गंभीर आरोप
Constable married her to avoid rape case, then left her उत्तर प्रदेश का कानपुर कमिश्नरेट पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। पीड़िता पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। बोली- कांस्टेबल के खिलाफ तहरीर देकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। इस पर कांस्टेबल ने उससे शादी कर ली। 3 महीने साथ रखा और फिर घर से भगा दिया। पूछी- कब तक हुआ इधर-उधर भटकती रहेगी। इस संबंध में एडीसीपी महिला क्राइम ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल को बातचीत के लिए बुलाया गया है। मामला पनकी थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

एसीपी मोहसिन खान पर दुष्कर्म का आरोप: आईआईटी छात्रा ने कहा- न्याय नहीं मिला तो करूंगी आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के कानपुर के पुलिस कमिश्नर ऑफिस में पीड़िता ने बताया कि उसके पास गलत तरह की चैटिंग आ रही थी। जो उनके हस्बैंड करवा रहे थे। इसी संबंध में डॉक्यूमेंट देने के लिए पुलिस कमिश्नर ऑफिस में आई हूं। 5 महीने हो गए। लेकिन कांस्टेबल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारी कांस्टेबल को सस्पेंड करने की बात करते हैं। महिला ने कहा कि सस्पेंड करने से क्या होगा? आज भी उसकी मोटरसाइकिल ऑफिस में दिखाई पड़ी और बताया जा रहा है कि वह गैर हाजिर है।

क्या कहती हैं एडीसीपी महिला क्राइम?

पीड़िता ने कहा कि या तो उसे पहले आदेश के अनुसार जेल भेजा जाए या फिर वह मुझे अपने साथ रखें। वह कहां जाएगी? दुष्कर्म के मुकदमे से बचने के लिए उसने शादी की है। उसके बाद मामूली धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एडीसीपी महिला क्राइम अमिता सिंह ने पीड़िता से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आरोपी कांस्टेबल को बातचीत के लिए बुलाया गया है। दोनों के बीच यदि समझौता नहीं होता है तो आरोपी कांस्टेबल के ऊपर संगत धाराएं बढ़ाई जाएगी और जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता को महिला थाने भेजा गया है। ‌

Hindi News / Kanpur / कमिश्नर कार्यालय में पीड़िता बोली- कांस्टेबल ने दुष्कर्म के मुकदमे से बचने के लिए की शादी, फिर छोड़ दिया

ट्रेंडिंग वीडियो