मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एन सुनील पांडे ने बताया कि हवा की गति धीमी होने के कारण प्रदूषण फेल नहीं पाते हैं और हवा की गुणवत्ता खराब हो जाती है। ऐसे में आने वाले दिनों में कानपुर, लखनऊ सहित अन्य क्षेत्रों में वायु की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद नहीं है। तेज हवा चलने के बाद ही प्रदूषकों का फैलाव हो सकता है। इस समय एक्यूआई (AQI) गंभीर श्रेणी में बना रह सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण AQI में हुआ था सुधार
कृषि मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि दिसंबर के पहले पखवाड़े में पश्चिमी हिमालय पर मध्यम तीव्रता वाला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था। जिसके कारण वायु गुणवत्ता AQI में सुधार देखने को मिला था। इस दौरान अधिकांश समय वायु गुणवत्ता AQI मध्यम श्रेणी में बना रहा। उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों में वर्षा भी हुई। जिससे प्रदूषकों को दूर करने में सहायता मिली।
कैसा रहेगा कानपुर में आज और 20 दिसंबर का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार कानपुर में आज रात का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। पूर्व और उत्तर पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा। आगामी 20 दिसंबर को दिन में खिली धूप निकलेगी। उत्तर और उत्तर पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। रात को भी आसमान साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है।