घटना
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 17 और 18 दिसंबर की रात की है। उर्सला अस्पताल के डायरेक्टर एचडी डॉक्टर एचडी अग्रवाल ने बताया कि आईसीयू में जोरदार आवाज आई। आवाज सुनकर वह लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि गेट में एक छेद हो गया है। यह छेद गोली की है। गोली की आवाज सुनकर अस्पताल स्टाफ में दहशत फैल गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। चिकित्सा अधीक्षक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या कहते हैं एसीपी कोतवाली?
घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि रात में कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि उर्सुला अस्पताल के पीछे स्थित कालोनी से फायरिंग हुई है। पुलिस मौके पर गई। लेकिन वहां कोई नहीं मिला। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। बहुत जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
अस्पताल परिसर में बनी कॉलोनी में अवैध कब्जा
उर्सुला अस्पताल के पीछे परिसर में ही कॉलोनी बनी है। स्टाफ का कहना है कि कॉलोनी में अनाधिकृत रूप से लोग रह रहे हैं। जो आए दिन अस्पताल स्टाफ को परेशान करते हैं। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में ऐसे भी लोग हैं जो रिटायर हो चुके हैं और अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। अस्पताल स्टाफ ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।