scriptकानपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर भड़के सपाई, अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी का आरोप, गिरफ्तारी की मांग | SP gave memorandum to Police Commissioner, demanded BJP leader arrest | Patrika News
कानपुर

कानपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर भड़के सपाई, अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी का आरोप, गिरफ्तारी की मांग

कानपुर में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी नेता को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बताया है कि बीजेपी नेता ने अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी की है। ‌ जानें क्या है पूरा मामला-

कानपुरJun 26, 2024 / 06:23 pm

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के कानपुर में समाजवादी पार्टी ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को गिरफ्तार करने की मांग की है। अपने ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि भाजपा नेता ने अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले नेता की गिरफ्तारी की मांग करती है। नगर अध्यक्ष फजल महमूद ने कहा कि अखिलेश यादव के खिलाफ भाजपा नेता ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसे समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।‌ इस संबंध में कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

अन्य पिछड़ा वर्ग से शादी अनुदान के लिए मांगा गया आवेदन, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को नहीं मिलेगा लाभ

गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीप टॉकीज के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान बीजेपी झंडा लगे एक गाड़ी को रोका गया। जिसमें बीजेपी दक्षिण जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी के साथ अन्य लोग बैठे थे। पुलिस के गाड़ी रोके जाने पर भाजपा पदाधिकारी भड़क गए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के झंडे से तुम लोगों को एलर्जी है। समाजवादी पार्टी के लिए तुम लोग काम कर रहे हो। इस दौरान अखिलेश यादव पर भी टिप्पणी करने का समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है।

क्या कहती है कमिश्नर रेट पुलिस?

नगर अध्यक्ष फजल महमूद ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ने अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि एक हफ्ते के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो सभी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। अभद्र टिप्पणी करने वाले को गिरफ्तार करना ही पड़ेगा। इस संबंध में कमिश्नरेट पुलिस की स्टाफ ऑफिसर अमिता सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी की तरफ से एक ज्ञापन दिया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ‌

Hindi News/ Kanpur / कानपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर भड़के सपाई, अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी का आरोप, गिरफ्तारी की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो