उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा का चुनाव विशेष परिस्थितियों में हो रहा है। यहां के कार्यकर्ता उनसे कहते थे कि भाजपा यहां चुनाव करना चाहती है। लेकिन उन्होंने नहीं माना। झूठे मुकदमे लगाकर कार्रवाई की गई है। जबरदस्ती चुनाव कराया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर पर जो फैसला आया है। वह बहुत ही अच्छा है। कोर्ट ने सरकार के खिलाफ सख्त टिप्पणी की है। सरकार का प्रतीक बुलडोजर अब गैराज में चला जाएगा।
25 लाख का लगाया जुर्माना
अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे बहुत कम फैसले होते हैं। जब सरकार को जुर्माना देना पड़ता है। क्या कोई सोच सकता है कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार के ऊपर 25 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। इस मौके पर अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए बयान को भी दोहराया। पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के विषय में उन्होंने कहा कि बहुत शीघ्र विधायक हम लोगों के बीच होंगे और पहले की तरह सेवा करेंगे।