scriptस्कूल बस दुर्घटना में शामिल भाई बहन ने सुनाई आप बीती, क्या कहतीं हैं शिक्षिका और अभिभावक? | School bus accident: injured narrated their ordeal, teacher also spoke | Patrika News
कानपुर

स्कूल बस दुर्घटना में शामिल भाई बहन ने सुनाई आप बीती, क्या कहतीं हैं शिक्षिका और अभिभावक?

Kanpur school bus accident कानपुर में स्कूल बस दुर्घटना में घायल छात्र-छात्राओं ने आपबीती सुनाई। अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठाया। बस चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया। बोले शिकायत के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने बस चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

कानपुरJan 25, 2025 / 04:13 pm

Narendra Awasthi

स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त
Kanpur school bus accident अभिभावकों की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया। बस चालक लापरवाही से गाड़ी चलाता है। 5 महीने पहले भी हादसा होते-होते बच गया था।‌ उन्होंने बताया कि कान में लीड लगाकर बस चालक काफी तेज गाड़ी चलाता है। कानपुर में दुर्घटनाग्रस्त स्कूल बस में बैठी छात्र-छात्राओं ने आप बीती सुनाई। उन्होंने कहा कि अचानक जोरदार आवाज के साथ बस पलट गई और ऊपर रखा सामान उनके ऊपर गिर गया। थोड़ी देर बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस की खिड़की से घुसकर उन लोगों को बाहर निकाला। अभिभावकों का कहना था कि उन्हें करीब 1 घंटे बाद घटना की जानकारी दी गई। ‌घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के मीनावती मार्ग का है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

डीएम से इच्छा मृत्यु मांगने पहुंचा ऑटो चालक, अब फहराएगा तिरंगा, डीएम ने बनाया स्पेशल गेस्ट

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें आराध्या और अभय राज सिंह भाई-बहन भी पढ़ते है। दोनों स्कूल बस में बैठे थे। आराध्या अभय राज से टेबल सुन रही थी। उसी समय अचानक झटके के साथ बस पलट गई। ऊपर रखा सामान उनके ऊपर गिर गया। जिसे चोटें भी आई। ऊपर की खिड़की के रास्ते उन लोगों को लोगों ने बाहर निकाल गया। दूसरी बस से उन्हें अस्पताल भेजा गया अब है।

क्या कहते हैं अभिभावक?

इस संबंध में आराध्या के पिता रविंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें करीब 1 घंटे बाद स्कूल से जानकारी मिली कि बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। चालक काफी लापरवाही से बस चलता है। 5 महीने पहले भी हादसा होते-होते बच गया था। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन से शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

शिक्षिका ने बताया वह जाप कर रही थी

बस में आवास विकास कॉलोनी निवासी स्कूल टीचर नीतू सिंह भी बैठी थी। उन्होंने बताया कि रोज की तरह वह स्कूल बस से स्कूल जा रही थी। रास्ते में वह जाप करती हैं। इसी बीच बस लहराने लगी। ड्राइवर बस में नियंत्रण नहीं रख सका और पलट गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला।

चश्मदीद महिला ने बताया

चश्मदीद कृष्णा कुमारी ने बताया कि वह दाल लेकर वापस लौट रहे थी। सामने से आ रही बस अचानक लहराने लगी और उसी की तरफ आ रही थी अचानक बस पलट गई। नहीं तो उसे भी टक्कर मार दी थी। वह भी बस की चपेट में आ जाती। इसके पहले की बस टक्कर मारती वह एक तरफ गिर गई। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों की नाराजगी बस चालक के प्रति है। ‌

Hindi News / Kanpur / स्कूल बस दुर्घटना में शामिल भाई बहन ने सुनाई आप बीती, क्या कहतीं हैं शिक्षिका और अभिभावक?

ट्रेंडिंग वीडियो