scriptडीएम से इच्छा मृत्यु मांगने पहुंचा ऑटो चालक, अब फहराएगा तिरंगा, डीएम ने बनाया स्पेशल गेस्ट | Auto driver asked for euthanasia, DM made him special guest on 26 January | Patrika News
कानपुर

डीएम से इच्छा मृत्यु मांगने पहुंचा ऑटो चालक, अब फहराएगा तिरंगा, डीएम ने बनाया स्पेशल गेस्ट

Auto driver hoist tricolor in DM office जिलाधिकारी कार्यालय डीएम रोज की तरह फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे। इसी बीच ऑटो चालक पहुंचा और उसने रोते हुए इच्छा मृत्यु की मांग की। इस पर डीएम चौंक गए। जानें फिर क्या हुआ?

कानपुरJan 25, 2025 / 12:51 pm

Narendra Awasthi

डीएम कार्यालय में इच्छा मृत्यु मांगने पहुंच ऑटो चालक
Auto driver hoist tricolor in DM office कानपुर में जनता दर्शन में मिलने पहुंचे ऑटो चालक ने डीएम से इच्छा मृत्यु मांग की। यह सुनकर डीएम चौंक गए। उन्होंने रोते हुए ऑटो चालक को चुप कराया और पूरी बात सुनी। डीएम ने जांच का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही ऑटो चालक को वह खुशी दी। जिसकी उसने कभी कल्पना नहीं की थी। डीएम ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को बुलाया और बोले ऑटो चालक को 26 जनवरी के अवसर पर स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया जाए। ‌ इसके साथ ही उन्होंने ऑटो चालक को समझाया कि जिंदगी में कभी-कभी ऐसे पल आते हैं। जब बहुत समझदारी से फैसले करने होते हैं।
यह भी पढ़ें

डीएम का ग्रीन पार्क स्टेडियम में 80 बेड का हॉस्टल और पशु चिकित्सालय निर्माण का निरीक्षण, जानें क्या निकला?

उत्तर प्रदेश के कानपुर के डीएम अपने कार्यों से आम लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं। अपने निरीक्षण से भ्रष्टाचार पर रोज प्रहार कर रहे हैं। वहीं अपने नेक कार्यों से भी लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं। इसी प्रकार का एक मामला जिला अधिकारी कार्यालय में आया। जहां ऑटो चालक राकेश सोनी निवासी हनुमंत विहार ने कहा कि बीते दिनों नौबस्ता चौराहे पर वह सवारियों के लिए खड़ा था। मौके पर कई ई रिक्शा वाले भी खड़े थे। इसी बीच यातायात इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और उन्होंने उसके साथ अभद्रता की। इसकी शिकायत उसने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वह डीएम कार्यालय पहुंचा। जहां आंखों में आंसू लिए उसने इच्छा मृत्यु की मांग की।

क्या कहते हैं जिलाधिकारी?

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने ऑटो चालक को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अधीनस्थ अफसर को बुलाया और बोले ऑटो चालक को 26 जनवरी के अवसर पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया जाए। डीएम के आदेश पर सक्रिय हुआ ऑफिस से ऑटो चालक को आमंत्रण पत्र भेजा। शुक्रवार को मिले पत्र में राकेश सोनी को स्पेशल गेस्ट बनाये जाने की जानकारी दी गई। जिससे राकेश सोनी को खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Hindi News / Kanpur / डीएम से इच्छा मृत्यु मांगने पहुंचा ऑटो चालक, अब फहराएगा तिरंगा, डीएम ने बनाया स्पेशल गेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो