scriptदोस्ती के लिए हत्या करना भी मंजूर: गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा | Killing acceptable for friendship, revealed during police interrogation | Patrika News
कानपुर

दोस्ती के लिए हत्या करना भी मंजूर: गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा

Killing acceptable for friendship कानपुर में दोस्ती के लिए दोस्त को हत्या करना भी मंजूर हो गया। उसने पति-पत्नी के बीच अवैध संबंध बनाए दोस्त के लिए हत्या कर दी। इस हत्या में दोस्त और मृतक की पत्नी भी शामिल थी। खास बात यह है कि महिला के भाई ने थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है।

कानपुरJan 25, 2025 / 07:51 am

Narendra Awasthi

दोस्ती के लिए शामिल हुआ हत्या में
Killing acceptable for friendship कानपुर में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की उस समय गला दबाकर हत्या कर दी। जब वह रात में सो रहा था। हत्या करने में प्रेमी का दोस्त भी शामिल था। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि दोनों गहरे दोस्त थे है और दोस्ती के लिए वह हत्या में शामिल हुआ। चौंकाने वाली बात यह है कि महिला के भाई की ही तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटना बिठूर थाना क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें

खुलासा: पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिल दबाया पति का गला, मौत होने के बाद छोड़ा

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के ध्रुव नगर में बीते 18 जनवरी की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में आबिद की मौत हो गई थी। पत्नी ने सबको यह बताया कि सेक्स वर्धक कैप्सूल अत्यधिक लेने के कारण मौत हुई है। लेकिन महिला के भाई सलीम ने गले में चोट के निशान देखें। उसने बहन शबाना से पूछा। लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की बात आई। इस पर पुलिस ने शबाना से पूछताछ की। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने शबाना और उसके प्रेमी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था। तीसरे की तलाश के लिए टीम लगाई गई थी। जिसे भी पुलिस ने बदायूं से गिरफ्तार किया है।

क्या कहते हैं डीसीपी पश्चिम?

विकास निवासी धोबी मोहल्ला ककराला गोविंदपुर बदायूं ने पुलिस को बताया कि रेहान निवासी भगवंपुर गोटे पाली बांगरमऊ उन्नाव ने उसे अपने प्यार संबंधों के विषय में बताया। बोला पति दोनों के बीच बाधक है। इसको रास्ते से हटाना है। 17 जनवरी को वह कानपुर आज और 18 जनवरी को सोते समय आबिद की हत्या कर दी। इसके बाद बदायूं भाग गया। डीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विकास को बदायूं से गिरफ्तार किया गया है। जिससे बिठूर थाने में पूछताछ की गई। ‌

Hindi News / Kanpur / दोस्ती के लिए हत्या करना भी मंजूर: गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो