अपने पत्र की शुरुआत असीम अरुण ने साथियों को जानकारी देने के उद्देश्य से की है कि उनकी आगे की योजना क्या है। उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार ने उनका वीआरएस स्वीकार कर लिया है। आगामी 15 जनवरी को वह रिटायर हो रहे हैं। 8 जनवरी को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने का निर्णय लिया है। 15 जनवरी तक उनके पास योजना बनाने और तैयारी करने का समय है। एक पुलिस अधिकारी से सार्वजनिक जीवन में आने के लिए अपने अंदर परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहा हूं। अपने और परिवार की आवश्यकताओं को भी व्यवस्थित कर रहा हूं।
यह भी पढ़ें
कानपुर में कोविड-19 संक्रमित की संख्या 1000 के पार, एक महिला की मौत
अपने पुलिस मित्रों को लिखा पत्र
असीम अरुण ने लिखा कि 8 जनवरी के बाद आप से भेंट नहीं हुई है। कार्यालय में भेंट करना उन्हें अनुचित लगा। सेवा निर्मित होने के बाद उन्होंने कानपुर आने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि 15 जनवरी को अपनी मातृभूमि खैर नगर कन्नौज जाकर परिवार क बड़ों से आशीर्वाद लेकर नया सफर शुरू करूंगा।