scriptVideo: ठंड में ठिठुरता बंदर कमिश्नर ऑफिस में घुसा, पुलिसकर्मियों की सामने आई मानवता, हीटर के सामने बैठाया | Monkey shivering from cold Weather entered Kanpur Commissioner office and sat in front of heater video viral | Patrika News
कानपुर

Video: ठंड में ठिठुरता बंदर कमिश्नर ऑफिस में घुसा, पुलिसकर्मियों की सामने आई मानवता, हीटर के सामने बैठाया

UP News: उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी का कहर जारी है। गुरुवार को भीषण सर्दी से ठिठुरता बंदर कमिश्नर के कैंप कार्यालय में घुसकर हीटर के सामने बैठ गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

कानपुरJan 19, 2024 / 03:09 pm

Vishnu Bajpai

kanpur_monkey_video.jpg
Kanpur Commissioner Office Video: उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम कम नहीं हो रहा है। इस ठंड से इंसान ही नहीं, पशु पक्षी भी परेशान हैं। आलम ये है कि लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। ज्यादातर जिलों में बुधवार को कोहरे का असर ज्यादा नहीं रहा, लेकिन धुंध और शीतलहर ने लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर कर दिया। वहीं मऊ में हल्की बूंदाबांदी हुई। लगातार ठंड ने लोगों को परेशान किया है। इसी बीच गुरुवार को शीतलहर और भीषण ठंड से ठिठुर रहा एक बंदर कानपुर में कमिश्नर कैंप कार्यालय में घुस गया। यहां बंदर के घुसते ही हड़कंप मच गया।
हालांकि बंदर ने किसी को परेशान नहीं किया। बल्कि वह कार्यालय में जल रहे हीटर के सामने जाकर बैठ गया। इसके बाद पुलिसवालों की जान में जान आई। कानपुर पुलिस ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें कैप्‍शन लिखा गया है कि “सर्दी से ठिठुरता एक बंदर जब अचानक पुलिस कमिश्नर कैम्प कार्यालय के अंदर घुस आया और हीटर के सामने आकर बैठ गया तो ड्यूटी पर तैनात SIअशोक कुमार गुप्ता ने उसकी परेशानी समझ कर बैठे रहने दिया और प्यार से सहलाया भी थोड़ी देर बाद बन्दर भी बिना कुछ नुकसान पहुंचाये आराम से चला गया।”
https://twitter.com/hashtag/UPPCares?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Kanpur / Video: ठंड में ठिठुरता बंदर कमिश्नर ऑफिस में घुसा, पुलिसकर्मियों की सामने आई मानवता, हीटर के सामने बैठाया

ट्रेंडिंग वीडियो