आगामी त्यौहारों सावन, रक्षाबंधन, आजादी का अमृत महोत्सव समेत मोहर्रम एवं अन्य त्यौहारों में सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर नवनियुक्त पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने बैठक की। सुरक्षा संबंधी बैठक में उनके साथ जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी, अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी समेत तीनों जोन के डीसीपी, एसीपी समेत सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी मौजूद रहे। पुलिस आयुक्त ने मोहर्रम के त्यौहार पर निकलने वाले ताजिया जुलूस की जानकारी ली। जुलूस के दौरान तलवारों, डंडों आदि जैसे हथियारो के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। किसी भी सरकारी इमारत पर काले झंडे नहीं फहराने देने को कहा। पुलिस कर्मियों को रूट मार्च करते रहने के निर्देश दिये। जिस जगह हथियारों का प्रयोग होता हो उन लोगों की जानकारी एकत्र रखने की भी बात कही। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिये भी पर्याप्त इंतजाम की बात कही।
यह भी पढ़े –
Toll Tax on Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की तय हुईं Toll Tax दरें, 25 फीसदी मिलेगी छूट, देखिए पूरी List बनेगी क्यूआरटी टीम, लगेगी बैरीकेडिंग बैठक में थाना प्रभारी को क्षेत्र में क्यूआरटी टीम बनाने के निर्देश दिये गए। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान बैरीकेडिंग के पर्याप्त इंतजाम किये जाएं। जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकलवाना की जिम्मेदारी सभी उठाएं। इस दौरान अगर कोई किसी प्रकार की गलत सूचना या संदिग्ध गतिविधि करे तो पुलिस को उसकी सूचना दें। बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
ड्रोन व छतों से निगरानी, सुरक्षा इंतजामों से लैस रहेंगे पुलिसकर्मी पुलिसकर्मियों को हर स्थिति से निपटने के लिये तैयार रहने के निर्देश दिये गए। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखने व छतों पर पुलिसकर्मीयों को तैनात करने के निर्देश दिये गए। पुलिसकर्मियों के पास एंटी राइट गन, गैस गन, बॉडी प्रोटेक्टर समेत अन्य सुरक्षा इंतजाम रखने के निर्देश दिये गए। इसके साथ ही सभी धर्मों के प्रार्थना स्थलों की निगरानी रखने और ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने लोगों पर सख्त कार्रवाई की बात कही।