scriptLok Sabha Elections 2024: कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- सपा और कांग्रेस परिवार के लिए लड़ रही चुनाव | Lok Sabha Elections 2024 Yogi Adityanath says that Samajwadi Party and Congress are fighting elections for family | Patrika News
कानपुर

Lok Sabha Elections 2024: कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- सपा और कांग्रेस परिवार के लिए लड़ रही चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कानपुर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने परिवारवाद मुद्दे पर विपक्ष को घेरा। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा परिवार के लिए चुनाव लड़ रही है।

कानपुरMay 11, 2024 / 04:18 pm

Anand Shukla

Lok Sabha Elections 2024 Yogi Adityanath says that Samajwadi Party and Congress are fighting elections for family
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बाबू पुरवा के सेंट्रल पार्क में कानपुर प्रत्याशी रमेश अवस्थी और अकबरपुर प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। परिवारवाद मुद्दे पर सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा परिवार के लिए चुनाव लड़ रही है।
उन्होंने कहा, “सपा कांग्रेस संविधान के खतरे को लेकर अफवाह फैला रही है। कांग्रेस की सरकार ने सबसे पहले अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करने के लिए संविधान में संशोधन किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 सालों की सरकार में संविधान सुरक्षित रहा। भाजपा की सरकार ने ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पंच तीर्थ की स्थापना करवाई।”
यह भी पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल- अखिलेश पर साधा निशाना, बोले- दो शहजादे सत्ता में आ गए तो राम मंदिर में लगवा देंगे बाबरी ताला

यह चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच है: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडी गठबन्धन अपनी विश्वनीयता खो रहा है। कांग्रेस को आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान की चिंता होती है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच है। अयोध्या के बाद अन्य धार्मिक स्थलों के पुनरोद्धार का काम बाकी है। कांग्रेस के बुद्धिदाता कहते हैं कि भारत में राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए था। सपा महासचिव ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण बेकार हो रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अगर इंडी गठबंधन सत्ता में आता है तो देश में एक बार फिर आतंकवाद और नक्सलवाद का दौर शुरू हो जाएगा। संविधान संशोधन का डर फैलाने वाली कांग्रेस ने सबसे पहले भारतीय संविधान में संशोधन करते हुए अभिव्यक्ति की आजादी को रौंदने का काम किया था।”
उन्होंने कहा कि सपा के एजेंडे में अयोध्या का विकास नहीं, बल्कि अयोध्या में आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेना था।

यह भी पढ़ें

बृजभूषण सिंह बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली कोर्ट का आया फैसला, यौन उत्पीड़न के मामले में आरोप तय

कानपुर को मां गंगा से उर्वरता और उद्यमिता का मिला है वरदान

सीएम योगी ने कहा, “कानपुर को मां गंगा के आशीर्वाद से उर्वरता और उद्यमिता का वरदान मिला है। ये क्रांति की धरा होने के साथ ही देश के विकास की ऊर्जा की भूमि भी है। चौथे चरण में कानपुर की जनता को निर्णय लेना है। आज पूरे देश में एक ही स्वर गूंज रहा है ‘फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार’। 400 पार में कानपुर और अकबरपुर की सीटें भी शामिल होंगी।”

Hindi News / Kanpur / Lok Sabha Elections 2024: कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- सपा और कांग्रेस परिवार के लिए लड़ रही चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो