एटीएस ने गुरुवार को शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में गली-गली घूम-घूम कर जानकारियां जुटाईं। बवाल वाले स्थान पर लोगों से पूछताछ की। बंदी के आह्वान के लिए हुई बैठकों में जुटे लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई है। पीएफआई के लिए फंड मैनेज करने वाले संदिग्ध के कनेक्शन की आशंका में एक टीम बरेली भी गई है।
शुक्लागंज व उन्नाव में धरपकड़ के बाद एटीएस अन्य जिलों से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। इस कड़ी में बरेली के एक संदिग्ध का ठिकाना पता चला है। एटीएस को पता चला है कि पीएफआई को फंडिंग के तार बरेली से जुड़े हैं। बरेली में रहने वाला संदिग्ध ही फंड मैनेजमेंट करता है। उसके हाथ लगने के बाद इस खेल का और खुलासा होगा। टीम ने इस व्यक्ति के बारे में यहां से भी कई जानकारियां जुटाई हैं।