कानपुर जिलाधिकारी सबसे पहले शिवराजपुर ब्लॉक के सिकंदरपुर गांव पहुंचीं। वहां हर विभाग की हो रही लापरवाहियों की शिकायतें सुनीं। वृद्धा पेंशन, ग्रामीणों ने छुट्टा मवेशी से खेतों में नुकसान, लेखपाल गांव में ना आने की शिकायत डीएम से की गई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जर्जर तारों को बदलने, अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा। दोपहर करीब तीन बजे बिकरू गांव की चौपाल में डीएम के सामने ग्रामीणों ने शिकायतों की लाइन लगा दी।
यह भी पढ़े –
कानपुर में पीएनबी बैंक लॉकर से गायब 15 लाख के जेवर, जानिए क्या हुई घटना बंदूक लगाकर धमकाते हैं विकास के रिश्तेदार बिकरू गांव निवासी रमाकांत दिवाकर ने बताया कि उनके 70 कुंतल धान का पैसा कई महीनों से विकास दुबे के करीबी रहे गांव का एक व्यक्ति नहीं दे रहा है। मांगने पर बंदूक दिखाकर धमकाते हैं। हालांकि डीएम ने तत्काल पुलिस विभाग को कार्रवाई की बात कही। स्थानीय पुलिस को भी अलर्ट रहने की निर्देश दिए।
यह भी पढ़े –
इस बार सस्ता होगा आम, जानिए क्या कह रही आम की फसल भांजी को तुरंत कर दिया निलंबित प्रधानाध्यापिका गीता त्रिपाठी ने शिकायत करते हुए कहा कि उनके स्कूल में शिक्षिका स्वाति, ज्योति ,सारिका और शीतेश रोज स्कूल टाइम से नहीं आती हैं। बच्चों को भी नहीं पढ़ाती हैं। शिकायत करने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाती हैं। डीएम ने विकास दुबे की भांजी सारिका को तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही बाकी शिक्षकों की जांच करने व 15 दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा।
यह भी पढ़े –
काठमांडू समेत हिमालय की पहाड़ियों के दर्शन, रेल टूरिज्म कम बजट में घूमाएगा देश पहले भी मामा विकास के लिए बयान दे चुकी सारिका विकास दुबे की भांजी सारिका बिकरूकांड के दौरान ही सुर्खियों पर आई थी। आठ पुलिसकर्मियों की घटना के सारिका ने कहा था कि मेरे मामा को ऐसी मौत दी जाए की देश के लिए मिसाल बने। पढ़ाई न कराने की लापरवाही में जिलाधिकारी ने सारिका को निलंबित कर दिया है।