scriptकानपुर के प्रथम कमिश्नर असीम अरुण को अब वर्दी न पहनने का होगा कष्ट, बयां किया दर्द | Kanpur first police commissioner Aseem Arun sad about notwearinguniform | Patrika News
कानपुर

कानपुर के प्रथम कमिश्नर असीम अरुण को अब वर्दी न पहनने का होगा कष्ट, बयां किया दर्द

कानपुर के प्रथम कमिश्नर असीम अरुण ने पत्र जारी कर कहा कि उन्हें अब अपनी प्रिय वर्दी को ना पहन पाने का कष्ट होगा। अपने वायरल पत्र में उन्होंने इसका जिक्र किया। बोले वर्दी के सम्मान के लिए हमेशा आगे रहूंगा।

कानपुरJan 09, 2022 / 09:17 am

Narendra Awasthi

,,

कानपुर के प्रथम कमिश्नर असीम अरुण को अब वर्दी न पहनने का होगा कष्ट, बयां किया दर्द,,,,3rd wave of corona in astrology,3rd wave of corona in astrology,3rd wave of corona in astrology,3rd wave of corona in astrology,कानपुर के प्रथम कमिश्नर असीम अरुण को अब वर्दी न पहनने का होगा कष्ट, बयां किया दर्द

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

कानपुर. कानपुर कमिश्नरेट के कमिश्नर असीम अरुण ने पत्र के माध्यम से बताया है कि वीआरएस लेकर राष्ट्र और समाज की सेवा एक नए रूप में करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी में शामिल होकर राष्ट्र और समाज की सेवा नए रूप में करेंगे। अपने पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र किया है। असीम अरुण द्वारा पत्र जारी करते चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। साथ ही कहां से चुनाव लड़ेंगे का भी जिक्र शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें

2017 के पहले क्या होता था पर सपा विधायक ने कहा मठ में जाकर घंटियां बजाने को मजबूर होना पड़ेगा

अपने पत्र में असीम अरुण ने लिखा

पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्होंने ऐच्छिक सेवानिवृत्त के लिए आवेदन किया था। अब राष्ट्र और समाज की सेवा नए रूप में करना चाहते हैं। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के योग्य समझा। साथ ही उन्होंने लिखा कि उनका प्रयास रहेगा कि पुलिस बलों के संगठन के अनुभव और सिस्टम विकसित करने के कौशल से पार्टी को अपनी सेवाएं दे। पार्टी में विभिन्न अनुभव के व्यक्तियों को शामिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल को सार्थक बनाऊं।

यह भी पढ़ें

नए साल में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे, घरवालों की मिली बुरी खबर, जानें पूरा मामला

महात्मा गांधी का किया जिक्र

अपने पत्र में महात्मा गांधी का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा कि समाज के सबसे कमजोर व गरीब व्यक्ति के हितार्थ कार्य करूंगा। बाबा साहब अंबेडकर को याद करते हुए उन्होंने लिखा कि अवसर की समानता के लिए रचित व्यवस्था के कारण ही संभव है। अनुसूचित जाति और जनजाति एवं सभी वर्गों के भाइयों और बहनों के सम्मान सुरक्षा और उत्थान के लिए काम करने का संकल्प किया है। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में वर्दी ना पहन पाने का कष्ट भी बयां किया है। असीम अरुण का यह पत्र जमकर वायरल हो रहा है।

Hindi News / Kanpur / कानपुर के प्रथम कमिश्नर असीम अरुण को अब वर्दी न पहनने का होगा कष्ट, बयां किया दर्द

ट्रेंडिंग वीडियो