यह भी पढ़ें
Weather Tpdate today – बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है, जाने आज का मौसम
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 250 पॉजिटिव केस निकले हैं। जिनमें आईआईटी, चमनगंज, बाबू पुरवा, नौबस्ता, लक्ष्मी पुरवा, गीता नगर, नवाबगंज, एचबीटीयू मेडिकल कॉलेज सिविल लाइन, सीटीआई सहित लगभग 70 मोहल्ले शामिल है। आज उपचार के बाद चार व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया वही एक व्यक्ति की आज कुरौना संक्रमण से मौत हुई है। मृतक की उम्र लगभग 63 साल थी और वह अस्थमा सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित थी। सीएमओ कार्यालय के अनुसार आज जिले ओमी क्रोन का कोई भी केस नहीं आया है।
यह भी पढ़ें
जिस बेरहमी से मनीष की हत्या हुई है, दोषियों की सजा भी उतनी ही दर्दनाक होनी चाहिए
जिले में आज कुल 6446 सैंपल टेस्ट हुए हैं जिनमें 2578 एंटीजन जांच शामिल है इनमें 73 पॉजिटिव मिले हैं। 6446 सैंपल टेस्ट में सीएमओ सैंपल 5524 जीएसवीएम में 137 यूएचएम में 214 लाल पैथोलॉजी में 204 न्यू लीलामणि चिकित्सालय में छह रीजेंसी में 28 ज्ञान पैथोलॉजी में 195 नारायणा में 9 संजीवनी में 126 और मंगल कामना डायग्नोस्टिक्स में 3 सैंपल टेस्ट हुए हैं। जिले में अब तक कुल 1907 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि कुल सक्रिय केस की संख्या 1172 है