दरअसल, गाय के जबड़े को बम से उड़ाने का वीडियो गुरुवार देर शाम से वायरल हो रहा है। वीडियो में गाय कूड़े के ढेर के पास खड़ी दिख रही है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं गाय ने उसी ढेर से पटाखा तो नहीं खाया है? पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना है कि गाय कूड़े घर के समीप घायल अवस्था में मिली थी।
यह भी पढ़े –
दरोगा की पिस्टल छीनकर भाग रहे राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी की हत्या के आरोपी को मारी गोली शरारत करने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई उन्होंने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने गाय को इलाज के लिए पशु अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि गाय का जबड़ा बम से फटा है। हालांकि पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर यह किसी असामाजिक तत्व की शरारत हुई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जबड़े का किया जाएगा ऑपरेशन वहीं, एसपीसीए के प्रभारी डॉ. राजेंद्र ने बताया कि गाय को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। उन्होंने गाय का इलाज करते हुए उसे एंटीबायोटिक के साथ ही एनाल्जेसिक दिया है। इसके अलावा डेक्सामेथासोन इंजेक्शन भी दिया है। फिलहाल गाय के जबड़े पर अस्थाई प्लास्टर चढ़ाया गया है। अब जबड़े का ऑपरेशन किया जाएगा। जबड़े का ज्यादातर हिस्सा उड़ चुका है।
यह भी पढ़े –
हत्या के आरोप में 6 साल पहले निर्दोष को भेजा जेल, अब दरोगा के खिलाफ दर्ज हुआ केस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो गाय के जबड़े में बम फटने की घटना का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फोटो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग इसे मानवता को शर्मसार करने जैसे कमेंट लिख रहे हैं तो कई बेजुबान गाय के मुंह में बम लगाने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।