scriptजय बाजपेयी के खिलाफ रेलवे दर्ज कर सकता है एफआईआर, संपत्ति कब्जा करने का लगा आरोप | Jai Bajpayee accused of taking possession of railway property | Patrika News
कानपुर

जय बाजपेयी के खिलाफ रेलवे दर्ज कर सकता है एफआईआर, संपत्ति कब्जा करने का लगा आरोप

एक नए खुलासे में बिकरू कांड के मुख्य आरोपी रहे विकास दुबे के खंचाजी जय बाजपेयी के खिलाफ रेलवे की संपत्ति की जब्त करने का आरोप है।

कानपुरDec 19, 2020 / 10:47 am

Karishma Lalwani

जय बाजपेयी के खिलाफ रेलवे दर्ज करेगा एफआईआर, जय बाजपेयी पर रेलवे की संपत्ति कब्जा करने का आरोप

जय बाजपेयी के खिलाफ रेलवे दर्ज करेगा एफआईआर, जय बाजपेयी पर रेलवे की संपत्ति कब्जा करने का आरोप

कानपुर. बहुचर्चित बिकरू कांड को बीते पांच महीने हो गए हैं। लेकिन इस अपराध में शामिल आरोपितों को लेकर हो रही विभिन्न पहलुओं पर जांच अब तक जारी है। एक नए खुलासे में बिकरू कांड के मुख्य आरोपी रहे विकास दुबे के खंचाजी जय बाजपेयी के खिलाफ रेलवे की संपत्ति की जब्त करने का आरोप है। इस नए खुलासे से रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। जय बाजपेयी के खिलाफ रेलवे की संपत्ति जब्त करने के मामले में जांच टीम ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। इंजीनियरिंग विभाग की टीम एक बार फिर सत्यापन करेगी कि कितनी जमीन पर कब्जा है। इसके बाद एफआईआर होगी।
खंगाले जा रहे अंग्रेजों के जमाने से जुड़ी जमीन के रिकॉर्ड

जय बाजपेयी पर लगे आरोपों के अनुसार, उन पर कई घरों के आंगन में रेल के खंभे और पटरी लगाए जाने के साक्ष्य जुटाए गए हैं। जय बाजपेयी पर रेलवे की कितनी संपत्ति जब्त है, इसके लिए अंग्रेजों के जमाने की पटरी से जुड़ी जमीन के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। ज्यादा लाइनों पर सड़क बन गईं या लोग बस गए हैं। इस लाइन के क्षेत्र के बारे में इंजीनियरिंग विभाग पता करेगा। पुराने रिकॉर्ड में ही जमीन के हिस्से के बारे में पता चल सकेगा। सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
दो दर्जन से ज्यादा घरों का भौतिक निरीक्षण

अधिवक्ता सौरभ भदौरिया की शिकायत पर रेलवे की टीम ने ब्रह्मनगर स्थित जय समेत लगभग दो दर्जन से ज्यादा घरों का भौतिक निरीक्षण किया था। यहां कई घरों के आंगन में रेल के खंभे व पटरी होने के साक्ष्य जुटाए गए थे। रेल अफसरों ने जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी है।

Hindi News / Kanpur / जय बाजपेयी के खिलाफ रेलवे दर्ज कर सकता है एफआईआर, संपत्ति कब्जा करने का लगा आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो