scriptडिप्टी सीएम के एक्‍शन से खलबली! कानपुर में महिला डॉक्टर की शिकायत पर नप गए नेत्र चिकित्सक | Doctor transferred after misbehavior with female resident Deputy CM Brajesh Pathak action in Kanpur GSVM Medical College | Patrika News
कानपुर

डिप्टी सीएम के एक्‍शन से खलबली! कानपुर में महिला डॉक्टर की शिकायत पर नप गए नेत्र चिकित्सक

Deputy CM Brajesh Pathak Action: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की कार्रवाई से डॉक्टरों में हड़कंप मचा है। डिप्टी सीएम ने कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में महिला रेजीडेंट से अभद्रता करने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई की है।

कानपुरOct 19, 2024 / 11:43 am

Vishnu Bajpai

Deputy CM Brajesh Pathak Action: महिला रेजीडेंट से अभद्रता के आरोप में डॉक्टर पर गिरी गाज, डिप्टी सीएम ने लिया सख्त एक्‍शन

महिला रेजीडेंट से अभद्रता के आरोप में डॉक्टर पर गिरी गाज, डिप्टी सीएम ने लिया सख्त एक्‍शन

Deputy CM Brajesh Pathak Action: उत्तर प्रदेश के कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की महिला जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर से अभद्रता के आरोप में नेत्र चिकित्सक पर गाज गिरी है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर नेत्र सर्जन का तबादला कर दिया गया है। साथ ही अनुशासनिक कार्यवाही के लिए जांच कमेटी गठित करने की भी संस्तुति की गई है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने उर्सला अस्पताल के नेत्र चिकित्सक डॉ. कुमार नीलोप्पल कटियार पर अभद्र एवं अशोभनीय व्यवहार करने के आरोप लगाये थे। रेजिडेंट डॉक्टर ने इसकी लिखित शिकायत भी की थी।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया शिकायत का संज्ञान

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शिकायत का संज्ञान लिया। उन्होंने तत्काल डॉ. कटियार का बलिया जिला चिकित्सालय में तबादला करने के आदेश दिए हैं। साथ ही अस्पताल व विभाग की छवि खराब करने के आरोप में डॉ. कटियार के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही करने की संस्तुति भी की है। इसके लिए चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मंडलीय अपर निदेशक को जांच अधिकारी नामित करने के निर्देश भी प्रमुख सचिव को दिए हैं।
यह भी पढ़ें

कानपुर: सपा प्रदेश अध्यक्ष की बैठक में जिलाध्यक्ष का विधायकों पर गंभीर आरोप, हुआ जमकर हंगामा

कानपुर के उर्सला अस्पताल में 16 अक्टूबर को हुई थी घटना

कानपुर स्थित उर्सला अस्पताल में मरीज से अभद्रता संबंधी खबरें 16 अक्टूबर को मीडिया में आईं। डिप्टी सीएम ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही न किये जाने पर उर्सला के निदेशक से पूरे प्रकरण की जांचकर आख्या एवं निदेशक द्वारा प्रभावी नियंत्रण न रख पाने के लिए उनका स्पष्टीकरण तलब किया है। एक सप्ताह में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक को रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

सरकार की छवि खराब करने वालों को डिप्टी सीएम की चेतावनी

डिप्टी सीएम ने कहा कि विभाग और योगी सरकार की छवि खराब करने वाले किसी भी प्रकरण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं, बागपत जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन जांच व अन्य अव्यवस्थाओं का मामला उजागर हुआ है। इस संबंध में डिप्टी सीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रभावी कार्यवाही कर व्यवस्थाएं ठीक कराये जाने के निर्देश दिए हैं। पूरे प्रकरण की एक सप्ताह में रिपोर्ट भी तलब की है।
यह भी पढ़ें

समाजवादी पार्टी पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा बयान, लगा दिये यह आरोप

मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से स्‍पष्टीकरण तलब

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को प्रयागराज के स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं की शिकायत मिली थी। उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य को अधीक्षक डॉ. एके सक्सेना से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अव्यवस्थाओं में सुधार कर एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है।

Hindi News / Kanpur / डिप्टी सीएम के एक्‍शन से खलबली! कानपुर में महिला डॉक्टर की शिकायत पर नप गए नेत्र चिकित्सक

ट्रेंडिंग वीडियो