कानपुर के प्रखर हॉस्पिटल में ही तीसरे फेज का भी ट्रायल किया जाना है। अब तक 42 वालंटियरों का रजिस्ट्रेशन हो सका है। इनमें से 17 में नेचुरल एंटीबॉडीज पाई गई हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वालों में ग्रामीण इलाके के भी लोग हैं। ट्रायल टीम के चीफ गाइड डॉ. जेएस कुशवाहा ने बताया कि बुधवार से रजिस्ट्रेशन लगातार जारी है। ज्यादातर लोगों ने वैक्सीन की कम से कम एक डोज तो लगा ही ली है। फिर भी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ट्रायल का एक कोटा पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़े –
अब एक नहीं बल्कि 100 रुपए में बनेगा सरकारी अस्पताल में पर्चा, बड़े बदलाव के बाद बंद हुईं ये सेवाएं देश भर में चल रहा ट्रायल इससे पहले पिछले साल सितम्बर में इंट्रा नेजल कोविड वैक्सीन के ट्रायल में कानपुर के 50 वालंटियरों को शामिल किया गया था। इस बार तीसरे फेज में देशभर के 18 सेंटरों में 3160 वालंटियरों पर इसका ट्रायल होगा। इन सेंटरों में पांच एम्स के साथ कानपुर के प्रखर हॉस्पिटल को फिर से चुना गया है। इस बार 18 साल से ऊपर के वालंटियरों को नाक से वैक्सीन दी जाएगी। एक साथ एक नेजल में 4 बूंद फिर दूसरे नेजल में 4 बूंद दी जाएंगी। हर बूंद 0.5 एमएल की होगी। पिछली बार 2-2 बूंद पांच-पांच मिनट के अंतराल पर दी गई थी।
यह भी पढ़े –
यूपी की पहली स्टेम सेल रिसर्च यूनिट कानपुर में, अब कैंसर समेत इन लाइलाज बीमारियों का हो सकेगा इलाज 28वें दिन लगेगी दूसरी डोज प्रो. जेएस कुशवाहा ने बताया कि पहली डोज के 28वें दिन 4-4 बूंद की दूसरी डोज दी जाएगी। इसमें पहले दिन पहली डोज से पहले, 28, 42, 90 और 180 दिन पर सीरम सैम्पल लेकर एंटीबॉडीज का भी आकलन किया जाएगा। इससे पता चलेगा कि नेजल वैक्सीन से वालंटियरों को कितनी एंटीबॉडीज बनीं।