scriptबीजेपी की कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की कमेटी घोषित, 23 नए एवं 8 पुराने चेहरे हुए शामिल | BJP's Kanpur Bundelkhand region committee declared, 31 faces included | Patrika News
कानपुर

बीजेपी की कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की कमेटी घोषित, 23 नए एवं 8 पुराने चेहरे हुए शामिल

महामंत्री के लिए कानपुर की पूनम द्विवेदी व अन्य चुनी गए हैं, मंत्री पद के लिए कानपुर से पवन प्रताप सिंह, कानपुर देहात से पूनम संखवार व अन्य जोड़े गए हैं।

कानपुरNov 19, 2020 / 12:57 pm

Arvind Kumar Verma

बीजेपी की कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की कमेटी घोषित, 23 नए एवं 8 पुराने चेहरे हुए शामिल

बीजेपी की कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की कमेटी घोषित, 23 नए एवं 8 पुराने चेहरे हुए शामिल

कानपुर-आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी। भाजपा में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की कमेटी जातीय समीकरणों के मुताबिक सामने आएगी। कमेटी में 8 पुराने एवं शेष नए चेहरों के साथ उतरेगी। इस क्षेत्र की 31 सदस्यीय नई कमेटी घोषित की गई है। मात्र आठ नाम ही पुराने थे, बाकी 23 नए चेहरे जोड़े गए थे। प्रत्येक जिला इकाई के मुताबिक वहां के जातीय समीकरणों को ध्यान में रखकर कमेटी में स्थान दिया गया है। नई क्षेत्रीय कमेटी में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी नरेंद्र तिवारी को पुनः सौंपी गई हैं। वहीं मीडिया प्रभारी के पद पर मोहित पांडेय को फिर स्थान दिया हैं। साथ ही उत्तर जिले से अनूप अवस्थी और ग्रामीण से दीप अवस्थी को सह मीडिया प्रभारी का कार्यभार दिया है।
कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की नई कमेटी में आनंद राजपाल को उपाध्यक्ष से सह कोषाध्यक्ष, मुखलाल पाल को महामंत्री से उपाध्यक्ष, सुधीर सिंह और अनिला यादव को मंत्री से उपाध्यक्ष, सुनील तिवारी को सदस्य से मंत्री बनाया गया है। कमलेश सक्सेना को दोबारा सदस्य पद पर ही रखा गया है। इनके अलावा कमेटी में बाकी सभी चेहरे नए हैं। इनमें उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी झांसी के अशोक राजपूत, कानपुर दक्षिण की पूर्व अध्यक्ष अनीता गुप्ता, कन्नौज से आनंद सिंह, इटावा से शिवमहेश दुबे, बांदा से इंद्रपाल पटेल को दी गई है।
महामंत्री के लिए झांसी के रामकिशोर साहू, हमीरपुर के संतविलास शिवहरे, कानपुर की पूनम द्विवेदी चुनी गए हैं। मंत्री पद के लिए महोबा के जेपी अनुरागी, फतेहपुर से जयंती वर्मा, जालौन से संजीव उपाध्याय, कानपुर से पवन प्रताप सिंह, मोहित सोनकर, कानपुर देहात से पूनम संखवार, कन्नौज से देवेंद्र देव गुप्ता जोड़े गए हैं। कानपुर के राजेश सिंह भदौरिया को कार्यालय मंत्री बनाया गया है। वहीं सदस्य के पद पर नए चेहरों में ललितपुर के धर्मेंद्र गोस्वामी, कानपुर के सुनील कुशवाहा, रामकुमार द्विवेदी, फतेहपुर के गोविंद प्रजापति, बांदा के अखिलेश श्रीवास्तव शामिल किए गए हैं।

Hindi News / Kanpur / बीजेपी की कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की कमेटी घोषित, 23 नए एवं 8 पुराने चेहरे हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो