यूपी में योगी सरकार की छवि जीरो टोलरेंस की है। ऐसे में इस लेटर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस तरह की पैरवी से अपराध को कम करने की योगी सरकार की नीति को बट्टा लग सकता है और सरकार की छवि भी धूमिल हो सकती है।
वायरल लेटर विधायक द्वारा लिखा गया है या नही यह जांच का विषय है। लेकिन लेटर की चर्चा हर तरफ हो रही है। लेटर में एसीपी नौबस्ता के लिए लिखा गया है कि ‘अवगत कराना है कि प्रार्थी श्री अभिनव गुप्ता के ऊपर धारा 151 लगी थी जिसकी जमानत करा ली थी। रोजी रोटी के कारण अक्सर बाहर रहना पड़ता जिस कारण तारीख में उपस्थित होने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अत: संज्ञान में लेकर प्रार्थी की तारीख में हाजिरी माफी की कार्यवाही सुनश्चित करें।’
अपने गुस्सैल रवैया के लिए भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी चर्चा में रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को मुर्गा बनाने की धमकी दे दी थी। हांलाकि वायरल लेटर पर अभी भाजपा विधायक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।