उत्तर प्रदेश के कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर आज दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें सैफई मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टर डॉक्टरों की मौत हो गई। अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा निवासी राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा, संतोष कुमार मौर्य पुत्र जीत नारायण निवासी राजपुरा भदोही रविदास नगर, नरदेव पुत्र लखन गंगवार निवासी नवाबगंज बरेली, राकेश कुमार पुत्र कलुआ निवासी जीवनपुर थाना कोतवाली देहात बिजनौर, अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल निवासी तेरा मल मोतीपुर कन्नौज शामिल है। जबकि डॉक्टर जयवीर सिंह घायल हो गए। जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी तिर्वा?
घटना के समय स्कॉर्पियो में 6 लोग शामिल बैठे थे। मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टर चेतन की शादी में शामिल होने के लिए जाना था। इसी दौरान हादसा हो गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में तीन डॉक्टर और एक लैब टेक्नीशियन और एक सीनियर स्टोर कीपर की मौत हुई है। सीओ तिर्वा डॉक्टर प्रियंका बाजपेई ने बताया कि घटना सुबह तड़के 3 बजे की है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दूसरे साइड चली गई। जहां सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज घटना को संज्ञान में लिया है। उन्होंने मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं और घायल के उपचार के आवश्यक निर्देश दिए हैं।