छत्तीसगढ़ में 33वीं वहिनी एसएसबी कमांडेंट अशोक कुमार ठाकुर को इनके 20 साल के बेहतरीन देश सेवा के लिए केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस पदक से नवाजा है।
कांकेर•Jan 28, 2019 / 01:43 pm•
Deepak Sahu
SSB के कमांडेंट अशोक ठाकुर को मिला पुलिस पदक, इन अति संवेदनशील क्षेत्रों में दी है सेवाएं
कांकेर. छत्तीसगढ़ में 33वीं वहिनी एसएसबी कमांडेंट अशोक कुमार ठाकुर को इनके 20 साल के बेहतरीन देश सेवा के लिए केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस पदक से नवाजा है। ठाकुर 33वीं बटालियन केवटी भानुप्रतापपुर के पदस्थापित है और राष्ट्रीय स्तर की परियोजना रावघाट रेलवे लाइन को शांति वं सुनियोजित ढंग से पूरा कराने में अपना योगदान दे रहे हैं।
Hindi News / Kanker / SSB के कमांडेंट अशोक ठाकुर को मिला पुलिस पदक, इन अति संवेदनशील क्षेत्रों में दी है सेवाएं