PM Awas Yojana: घर की नींव के उद्घाटन समारोह में विधायक और कलेक्टर
कांकेर ब्लॉक के दसपुर गांव की जगिता बाई पटेल को
पीएम आवास योजना के तहत पक्का घर मिलने की खुशी है। उनके घर का निर्माण 31 दिसंबर को शुरू हुआ। इस मौके पर विधायक आशाराम नेताम और कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने उनके आवास के लिए भूमिपूजन किया। जगिता ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके घर की नींव के उद्घाटन समारोह में विधायक और कलेक्टर स्वयं शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि अब कच्चे घर में होने वाली परेशानियों से निजात मिल रही है, और उनका सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। जगिता ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के तहत उन्हें यह सबसे बड़ी सौगात मिली है।
कई परिवारों को मिले पक्के घर
उनके पति सरजू पटेल ने भी इस योजना की सराहना की और कहा कि यह योजना खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों के लिए एक उमीद की किरण बनकर सामने आई है। पीएम आवास योजना ने ग्रामीण इलाकों में लाखों परिवारों को राहत दी है। उनके जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। योजना के तहत अब तक जिले में कई परिवारों को उनके पक्के घर मिले हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है। 18 आवासों का निर्माण जल्द पूरा करवाने अफसरों को निर्देश
कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने मंगलवार को समयसीमा की बैठक में पीएम आवास के तहत पिछले वर्षों में स्वीकृत निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इन आवासों का निर्माण गुणवत्तापूर्वक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत स्वीकृत 18 आवासों को जल्द पूरा करने का आदेश दिया।
इसे अलावा शत-प्रतिशत सैच्युरेशन के लिए जरूरी दस्तावेज तैयार करने के आदेश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि वे स्कूलों में सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्हें न्यौता भोज कराएं। स्कूलों में छात्रों का जाति प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया भी जल्द पूरा करने की सलाह दी। धान खरीदी की प्रगति की समीक्षा की।
नियद नेल्लानार के तहत गांवों तक सुविधाएं पहुचाने पर जोर
PM Awas Yojana: कलेक्टर ने अफसरों को निर्देश दिया कि वे सभी पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी करें। इसके साथ ही उन्होंने अपूर्ण निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता जताई। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार और अनुविभागवार लंबित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों को कार्यों के गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर समाधान के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पिछले हते के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान
कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना के तहत चयनित गांवों में मिशन मोड में कार्य करने की आवश्यकता जताई। जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी को इन ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर और मोबाइल क्लीनिक लगाने के निर्देश दिए।