scriptCG News: दूध और बीज उत्पादन के साथ बैंकिंग को बढ़ावा देने पर जोर, मोदी के प्रयास से सहकारिता को मिलेगी मजबूती | CG News: Banking boost with milk and seed production in chhattisgarh | Patrika News
कांकेर

CG News: दूध और बीज उत्पादन के साथ बैंकिंग को बढ़ावा देने पर जोर, मोदी के प्रयास से सहकारिता को मिलेगी मजबूती

CG News: सांसद शशिकांत द्विवेदी ने बताया कि 25 से 30 नवंबर 2024 को दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सहकारिता समेलन में 107 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।

कांकेरJan 01, 2025 / 03:31 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के आयोजन की तैयारियों को लेकर रायपुर में बैठक हुई। इसमें प्रांतीय आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत सहकारिता क्षेत्र के संस्थापक स्व. लक्ष्मण राव ईनामदार की वंदना से हुई। फिर चंद्र किरण मिश्रा और जया रेड्डी ने सहकार गीत की प्रस्तुति दी। इसे लोगों ने काफी सराहा।

CG News: सभी सदस्यों ने दिया अपना परिचय

बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी कांत द्विवेदी ने की। प्रांतीय महामंत्री करुणा निधि यादव, गिरधर मंडरिया, शशि कांतद्विवेदी और संजय वस्त्रकार भी मौजूद रहे। बैठक दो सत्रों में हुई। पहले सत्र में सभी सदस्यों ने अपना परिचय दिया। सहकारिता के महत्व पर चर्चा की। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में सहकारिता की भूमिका को मजबूत करने कई सुझाव दिए।
दूसरे सत्र में प्रांतीय महामंत्री करुणा निधि यादव ने 2025 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की योजना साझा की। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सहकारिता के विभिन्न आयामों जैसे दूध, बीज उत्पादन, गृह निर्माण समिति, उपभोक्ता भंडार, प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां, बैंक, क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, मत्स्य पालन, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, चीनी मिल और श्रमिक साख सहकारी समितियों जैसे कई क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

ग्राम सहकारिता को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं शुरू

इन कार्यक्रमों का आयोजन जिले, तहसील और संभाग स्तर पर किया जाएगा। यह सहकारिता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जन आंदोलन के रूप में काम करेगा। कार्यक्रम के अंत में पूर्व प्रधानमंत्री व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
डॉ. लक्ष्मी कांत द्विवेदी ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारिता को जमीनी स्तर पर लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ग्राम सहकारिता को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इनसे जनता को फायदा हो रहा है।
यह भी पढ़ें

Bastar Tourism: ठंड के मौसम में पर्यटकों के लिए स्वर्ग है बस्तर…

महतारी वंदन योजना मातृशक्ति को बना रही सशक्त

महतारी वंदन योजना का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना मातृशक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है। सांसद शशिकांत द्विवेदी ने बताया कि 25 से 30 नवंबर 2024 को दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में 107 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। यहां भारत की सहकारिता को सराहा गया। सहकारिता विभाग को और मजबूत करने अब ऐसे स्वयंसेवकों की पहचान की जाएगी, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सहकारिता का महत्व फैलाने का काम करेंगे।

ये रहे मौजूद…

बैठक में डॉ. चंद्र मणि साहू, शंकर लाल देवांगन, किशोर साहू, कांति वर्मा, राकेश शुक्ला, टीआर कन्नौजे, ईश्वरी सिन्हा, दीपक मिश्रा, मणिकांत बघेल, सुरेन्द्र देशमुख, जया रेड्डी, निवेदिता मिश्रा, स्वीटी कौशिक, प्रिया सिंह, सोमेश चंद्र पांडे, दया राम साहू, पवन सिंह, महेंद्र साहू, अग्रंशु द्विवेदी, नरोत्तम साहू, सुधाकर सिंह, बागेश्वर धाम नागपुर विदर्भ सेवा समिति से योगेश रमेश जायसवाल, शामराव सेंडे, नरेंद्र कुमार यादव, हीरेंद्र साहू, रामकृष्ण साहू, ध्रुव प्रसाद साहू, दिनेश साहू आदि मौजूद रहे।

सहकारिता को मिलेगी मजबूती

CG News: डॉ. लक्ष्मी कांत द्विवेदी ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारिता को जमीनी स्तर पर लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के CM विष्णुदेव साय ने ग्राम सहकारिता को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इनसे जनता को फायदा हो रहा है।
महतारी वंदन योजना का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना मातृशक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है। सांसद शशिकांत द्विवेदी ने बताया कि 25 से 30 नवंबर 2024 को दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सहकारिता समेलन में 107 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। यहां भारत की सहकारिता को सराहा गया। सहकारिता विभाग को और मजबूत करने अब ऐसे स्वयंसेवकों की पहचान की जाएगी, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सहकारिता का महत्व फैलाने का काम करेंगे।

Hindi News / Kanker / CG News: दूध और बीज उत्पादन के साथ बैंकिंग को बढ़ावा देने पर जोर, मोदी के प्रयास से सहकारिता को मिलेगी मजबूती

ट्रेंडिंग वीडियो