जानकारी के अनुसार, ग्राम घोटिया निवासी महान्तीन बाई कुमेटी उम्र 60 वर्ष ने बताया कि वे लोग बस्ती से थोड़ी दूर खेत में बने लाड़ी में पति दरियाब कुमेटी उम्र करीब 65 वर्ष और बुजूर्ग सास के साथ तीनों एक साथ रहते हैं। बहु बेटा गांव में नाकापारा में रहते हैं। उसका पति दरयाव कुमेटी पीड़हा पाठ से बैगा गुनिया और खेती किसानी का काम करता है। 5 जनवरी की रात में खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे।
रात करीब 12.30 बजे दरवाजा खटखटाने की आवाज आई, बाहर से कोई दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगा रहा था। आवाज सुनकर वे लोग जाग गए और कमरे के अंदर से ही बाहर के लोगों को पुछा कि कौन है, क्या काम है। बाहर खड़े लोगों ने कहा कि कुछ काम के चलते बैगा से मिलने आए हैं। यह सुनकर वे लोग कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर निकले तो चार लोग अलग-अलग जगह पर मुंह में कपड़ा बांधकर खड़े हुए थे। उन्होंने उन्हें पहचानने की कोशिश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण पहचान नहीं सके।
कमरे का दरवाजा बाहर से किया बंद
इस दौरान दो लोग बैगा से बात करने के लिए उसका हाथ पकड़कर उसे खींचते हुए खेत की तरफ ले गए। इस एक आदमी उसके पास खड़ा था जो उसे जबरदस्ती कमरे के अंदर धकेल कर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। वह कमरे के अंदर से आवाज लगाती रही। लेकिन किसी ने नहीं सुनी।
Baiga murder case: पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने की आशंका
जिस प्रकार से बैगा की हत्या किसी धारदार हथियार से कर उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका(Baiga murder case)दिया है। हो सकता है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते किसी ने उसकी हत्या की हो और पुलिस को गुमराह करने शव को फंदे पर लटका दिया हो। परिजन जिन चार अज्ञात नकाबपोशों की बात कर रहे हैं, पुलिस उसकी जांच कर रही है। शव की फोरेंसिक जांच कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि उसकी हत्या कैसे हुई है। इस अंधेकत्ल(Baiga murder case) की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा।
Baiga murder case: हत्या से पहले बिजली कनेक्शन काटा
महान्तीन बाई कुमेटी ने बताया कि रात में जब नकाबपोशों ने दरवाजा खटखटाकर आवाज लगाई तब उस समय उसके घर की बिजली बंद हो गई थी। शायद नकाबपोशाें ने पहचान आ जाने के डर से उसके घर की बिजली कनेक्सन काट दिया था जिसके कारण अंधेरे के चलते नकाबपोशों के चेहरे व आवाज की पहचान नहीं कर सकी।
इसी दौरान अज्ञात आरोपियों ने उसे कमरे में बंद कर किसी धारदार हथियार से उसके सिर व अन्य हिस्से में वार कर उसकी हत्या(Baiga murder case) कर उसे घसीटते हुए करीब 50 मीटर दूर ले जाकर एक पेड़ पर फांसी के फंदे में लटका दिया।