सावित्री मंडावी ने
अस्पताल के शौचालय में गंदगी और बदबू देखकर नाराज़ जाहिर की। निरीक्षण के बाद जीवन दीप समिति की बैठक में समिति के एजेंडा पर चर्चा कर सर्वसमति से प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद विधायक ने अस्पताल के साफ-सफाई की पोल खोल दी।
CG News: विधायक ने बैठक में कहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई नहीं है, शौचालय में भी गंदगी है, वार्ड की साफ नहीं है। इस तरह गंदगी नहीं होनी चाहिए, नियमित साफ सफाई हो। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गरीब तबके लोग पहुंचते हैं। इसलिए डॉक्टर नर्स और स्टाफ अपने व्यवहार में सुधार लायें।
आपके व्यवहार और इलाज दोनों का मरीजों के सेहत पर प्रभाव पड़े। विधायक ने
डाक्टरों को अस्पताल में समय देने की नसीहत दी है। इस दौरान बैठक में एसडीएम भानुप्रतापपुर आस्था राजपूत, सीईओ सुरेन्द्र बंजारे, बीएमओ डॉ मनोज किशोरे, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रिगबत्ती वट्टी सहित समिति के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।