scriptCG News: सड़क हादसे के बाद बीच सड़क तड़प रहा था युवक, CMHO ने पहुंचाया अस्पताल… | CG News: CMHO took injured boy to hospital | Patrika News
कांकेर

CG News: सड़क हादसे के बाद बीच सड़क तड़प रहा था युवक, CMHO ने पहुंचाया अस्पताल…

CG News: सीएमएचओ ने सरकारी गाड़ी में युवक को बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ़ पहुंचाया। खुद दूसरी गाड़ी के जरिए अंतागढ़ पहुंचे।

कांकेरDec 24, 2024 / 01:40 pm

Laxmi Vishwakarma

cg accident

cg accident

CG News: आमाबेडा-अंतागढ़ रोड पर बोडागांव कैंप के पास एक युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। युवक की बाइक बेकाबू हो गई। बाइक सवार सड़क से नीचे गिरकर सूखी लकड़ी से टकरा गया। इस टक्कर से युवक को चेहरे और पैर में गंभीर चोटें आई थी। सूनसान इलाका होने की वजह से युवक घटना के बाद काफी देर तक बाद तक भी यहीं पड़ा तड़पता रहा।

CG News: सीएमएचओ ने घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

इस दौरान अंतागढ़ जाने के लिए निकले जनपद उपाध्यक्ष भवन जैन की नजर इस ओर पड़ी। उन्होंने घटना स्थल पर रूककर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने की काफी कोशिश की। नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमाबेड़ा में एंबुलेंस न होने के चलते घायल को मदद नहीं मिल पा रही थी। तभी सीएमएचओ महेश सांडिया भी इसी रास्ते से गुजरते हुए यहां रूके।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

घायल युवक को कांकेर अस्पताल में किया गया रेफर

CG News: सांडिया ने सरकारी गाड़ी में युवक को बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ़ पहुंचाया। खुद दूसरी गाड़ी के जरिए अंतागढ़ पहुंचे। इधर, प्राथमिक इलाज के बाद युवक को जिला अस्पताल कांकेर रेफर कर दिया गया है। घायल की पहचान ओडिसा में रायगढ़ के रहने वाले विधान अधिकारी के रूप में की गई। युवक के चेहरे और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।

Hindi News / Kanker / CG News: सड़क हादसे के बाद बीच सड़क तड़प रहा था युवक, CMHO ने पहुंचाया अस्पताल…

ट्रेंडिंग वीडियो