इस बीच शनिवार की शाम स्थानीय विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने महानदी के माहूद रेत खदान में अचानक दल बल के साथ छापेमारी की। इसके बाद खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग को कार्रवाई करने निर्देशित किया। इसदौरान अवैध रेत खनन में संलिप्त दो चैन माउंटेन मशीन को सील कर जब्ती की कार्रवाई की गई। बता दें कि विधायक सावित्री मंडावी ने माहूद रेत खदान में छापेमारी की खबर लगते ही कुछ छुटभैये नेता जो अपने आपको बड़ा नेता बताते हैं, वे रेत खदान से भागते नजर आए।
माहूद रेत खदान में चल रहे 2 चेन माउंटेन मशीन को कार्रवाई कराने विधायक सावित्री मंडावी करीब 3-4 किलोमीटर पैदल चलकर रेत खदान पहुंची थी। इस कार्रवाई के बाद रेत खदान में शामिल छुटभैये नेता दूसरे दिन रविवार सुबह से शाम तक मामले को रफा दफा कराने में लगे रहे। इस कार्रवाई के बाद खासकर माहूद रेत खदान में संलिप्त स्थानीय नेता व तस्कर मीडिया से बचते रहे। वहीं अंचल में चलने वाले अन्य रेत तस्कर भूमिगत हो गए हैं। शनिवार को हुई कार्रवाई में चारामा तहसीलदार व टीआई समेत अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
हाराडुला-सराधुनवागांव महानदी तट पर चल रहा रेत डंप का खेल
बारिश के दौरान रेत की काफी मांग रहती है। इसे देखते हुए कई रेत तस्कर महानदी घाट हाराडुला-सराधुनवागांव से रात के अंधेरे में आसपास जगहों में रेत खनन कर डंप करके बारिश में बेचने की तैयारी में है। महानदी के आसपास काफी मात्रा में रेत डंप होते देखा जा सकता है। इस तरह से रेत डंप होते देख ऐसा प्रतीत होता है मानो खनिज विभाग व्दारा इन तस्करों को खुली छूट दे दी गई हो। विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापुर अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल थीं। तभी कार्यकर्ताओं ने मुझे बताया कि चारामा क्षेत्र में माफिया दोबारा अवैध रूप से रेत तस्करी करने में लगे हैं। ऐसे में मैंने चारामा एसडीएम राहुल रजक से बात की। उनसे कहां हो पूछने पर जवाब मिला कि चारामा में हूं। जैसे ही रेत खदानों में कार्रवाई करने तत्काल जाना है बोली तो टाल-मटोल करते हुए कहा कि मैं भिलाई-दुर्ग के लिए निकल गया हूं। इससे लगता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ऐसे अवैध खनन माफियाओ को लेकर कितनी गंभीर है! मेरी उपस्थिति में माहूद रेत खदान में अवैध रूप से रेत खनन कर रहे दो चैन माउंटेन को जब्त किया गया है।