scriptयुवकों ने लूटे, शादी के लिए लोन से निकाले तीन लाख रुपए | Youths robbed, took out three lakh rupees from loan for marriage | Patrika News
जोधपुर

युवकों ने लूटे, शादी के लिए लोन से निकाले तीन लाख रुपए

– बैंक से रुपए निकाल लौट रहे दो युवकों से जलजोग चौराहे के पास लूट
– युवक ने मोटरसाइकिल से बाइक सवार दो लुटेरों का पीछा किया, लेकिन पकड़ में नहीं आए

जोधपुरAug 01, 2021 / 12:35 am

Vikas Choudhary

युवकों ने लूटे, शादी के लिए लोन से निकाले तीन लाख रुपए

युवकों ने लूटे, शादी के लिए लोन से निकाले तीन लाख रुपए

जोधपुर.
मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने जलजोग चौराहे के पास बाइक सवार दो युवकों से तीन लाख रुपए लूट लिए। युवकों ने लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। शास्त्रीनगर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की तलाश के प्रयास कर रही है।
थानाधिकारी पंकजराज माथुर ने बताया कि रातानाडा में न्यू लोको निवासी मोहम्मद समीर खां पुत्र बुन्दू खां ने कल्पतरू के पास स्थित एसबीआइ बैंक में पिता के खाते से तीन लाख रुपए निकाले। राशि एक थैली में डाली और अपने परिचित के साथ मोटरसाइकिल पर घर के लिए रवाना हुआ। वो बैंक से 12वीं रोड होकर जलजोग होकर रातानाडा जा रहा था। रुपए की थैली मोहम्मद समीर व पीछे बैठे युवक के बीच में रखी हुई थी। दोनों युवक जलजोग चौराहे से कुछ पहले पहुंचे तो पीछे से एक अन्य मोटरसाइकिल पर दो युवक पास आए और एक युवक ने दोनों के बीच रखी थैली लूट ली। फिर तेज रफ्तार से भाग गए।
पुलिस ने मोहम्मद समीर की तरफ से लूट का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। अलग-अलग टीमें बनाकर सीसीटीवी फुटेज व अन्य पहलू से तलाश के प्रयास कर रही है।
शादी के लिए लोन लिया था, अब कैसे करेंगे तैयारी : पिता
रेलवे कर्मचारी बुन्दू खां का कहना है कि पुत्र मोहम्मद समीर खां की आठ अगस्त को शादी है। इसके लिए बैंक से लोन लिया था। पिता किसी कार्य में व्यस्त थे। ऐसे में पुत्र व साली के पुत्र को रुपए लेने बैंक भेजा था, लेकिन रास्ते में लूट हो गई। यह रुपए शादी की तैयारियों के लिए कई लोगों को बतौर अग्रिम दिए जाने थे। वारदात से घरवालों पर चिंता गहराने लगी है। शादी के आठ दिन बाकी हैं और अब वो शादी के लिए इतनी बड़ी राशि की कैसे व्यवस्था कर पाएंगे।

Hindi News / Jodhpur / युवकों ने लूटे, शादी के लिए लोन से निकाले तीन लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो