Weather Forecast Pre Monsoon Rain Again In Next 3 to 30 Hours : मानसून से पहले मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन से सात घंटे के अंदर मेघगर्जन के साथ बारिश और अकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है ।
जोधपुर•May 26, 2023 / 08:11 am•
Anand Mani Tripathi
Weather Forecast Pre Monsoon Rain Again In Next 3 to 30 Hours : मानसून से पहले मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन से सात घंटे के अंदर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश और अकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से आंधी तूफान चलने की आशंका है। दूर रात 96 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से गुरुवार को तूफान आया था।
तूफानी बारिश कारण प्रदेश के 19 जिलों मं मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया था। पिछले 48 घंटे के दौरान सीकर में 127 मिमी बारिश दर्ज की गई। 10 साल में दूसरी बार है जब मई में तापमान 42 डिग्री से नीचे चला गया है। मौसम की खराबी के कारण दिल्ली से जयपुर डायवर्ट किए गए एक विमान को इंदौर के लिए वापस भेजना पड़ा। तूफानी बारिश के कारण कहीं मकान गिर गए तो कहीं पेड़। तूफान में टीन शेट उड़ गए तो पोल टूट कर गिर गए।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिची विक्षोभ का असर 26 और 27 को भी जारी रहेगा लेकिन अपेक्षाकृत तीव्रता कम होगी। 28 मई से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। उसका 29 और 30 मई तक असर देखने को मिलेगा। इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ को बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी मिल रही है। इसके कारण यह तूफानी बारिश प्रदेश में हो रही है।
ओलावृष्टि का अलर्ट
अगले तीन घंटे में जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, नागौर, बूंदी, कोटा, बारां, टोंक, अजमेर, सवाईमाधोपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से आंधी चलने संभावना जताई है। 28 मई से एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ शुरू हो जाएगा। ऐसे में अब मौसम सुहाना रहेगा।
Hindi News / Jodhpur / Weather News : अगले 3 से 30 घंटे में फिर होगी तूफानी बारिश, 75 किलोमीटर की रफ़्तार से आएगी आंधी, IMD ने जारी किया Red Alert