मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में मानसून सक्रिय है। जहां कुछ स्थानों में हल्की तो कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। वहीं जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के भी कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 27 जुलाई को भी दक्षिण पश्चिम राजस्थान को छोड़कर मानसून सक्रिय रहेगा। ऐसे में कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। 28 जुलाई को भी भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग में बारिश जारी रहने की संभावना है। 29 जुलाई से राज्य में बारिश की कमी देखी जाएगी।
वहीं फलोदी शहर के आस-पास के कुण्डल, बावड़ी, बिठड़ी सहित कईं गावों में मंगलवार को सावन की झमाझम बारिश हुई। जिससे यहां के किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई, लेकिन शहर में केवल बादल ही छाए रहे। दिन में कईं बार बारिश होने के आसार बने, लेकिन बारिश नहीं हुई। जिससे यहां के लोगों का बारिश का इंतजार पूरा नहीं हो सकता। दिन की शुरूआत के साथ बादल छा गए, जो दिनभर छाए रहे। बादलों की ओट में सूर्यदेव भी दिनभर छिपे रहे और उमसभरी गर्मी ने दिनभर आमजन को परेशान किए रखा, ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि फलोदी में अच्छी बारिश होगी, लेकिन शहर में बारिश नहीं हुई, लेकिन ग्रामीण अंचल में अच्छी बारिश हुई। बाप से मलार तक व बावड़ीकलां, बावड़ीखुर्द, कुण्डल, भाखरिया आदि पश्चिमी क्षेत्र के गांवों में अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए।