एमडीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेन्द्र आसेरी ने बताया कि अस्पताल में करीबन १० से १५ फीसदी तक भार बढ़ा है। मेडिसिन आउटडोर में बड़ी संख्या में मरीज कतार में दिख रहे हैं। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. नवीन किशोरिया ने कहा कि काफी सारे मरीजों में बुखार और बदन दर्द जैसी शिकायतें आ रही है। इन दिनों मलेरिया, डेंगू व वायरल के ज्यादा मरीज आ रहे हैं।
बच्चे भी पड़ रहे बीमार
वायरल फीवर का असर महज वयस्क मरीजों पर नहीं है, बच्चे भी इसका शिकार हो रहे है। अस्पतालों में करीब १० फीसदी तक शिशु मरीजों की ओपीडी बढ़ी है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके विश्नोई ने कहा कि वायरल सीजन के चलते बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे है। इस सीजन में बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।