scriptअभी तक बड़ा झटका दे रहा है चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, महिलाओं के भी उड़े होश, जानिए कैसे | Vegetables costlier due to cyclonic storm Biperjoy | Patrika News
जोधपुर

अभी तक बड़ा झटका दे रहा है चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, महिलाओं के भी उड़े होश, जानिए कैसे

वर्तमान में आलू-प्याज को छोड़ सभी सब्जियां महंगी है। आलू व प्याज के रिटेल भाव 20-22 रुपए किलो है। इसके अलावा अधिकांश सब्जियों के भाव 50 से 250 रुपए किलो तक है

जोधपुरJun 27, 2023 / 10:14 am

Rakesh Mishra

vegetables.jpg
जोधपुर। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर आमजन के घर की रसोई तक भी हुआ है। तूफान की वजह से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने व रास्ता बंद होने से अन्य राज्यों से सब्जियों की आवक प्रभावित हुई है। नतीजतन सब्जियों के भाव बढ़ गए है, इससे गृहणियों का बजट गड़बड़ा गया है। मंडियों में पहले से ही लोकल सब्जियों की आवक कम होने व बाहर से सब्जियां कम आने से पिछले एक सप्ताह में सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। गर्मी में सब्जियां जल्दी खराब हो जाती है, इसलिए मांग के अनुरूप सप्लाई नहीं होने के कारण सब्जियों के भाव बढ़ जाते है।
यह भी पढ़ें

बालेसरः 8420 गौरव सेनानी, 63 शहीद, 30 मेडल से सम्मानित, अब वीरों की भूमि को नमन करेंगे Rajnath Singh

आलू-प्याज को छोड़ सभी सब्जियां महंगी

वर्तमान में आलू-प्याज को छोड़ सभी सब्जियां महंगी है। आलू व प्याज के रिटेल भाव 20-22 रुपए किलो है। इसके अलावा अधिकांश सब्जियों के भाव 50 से 250 रुपए किलो तक है। सब्जी विक्रेता सुनिल गहलोत ने बताया कि जोधपुर में लोकल सब्जियों की आवक कम होती है। ऐसे में अधिकांश सब्जियां गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब आदि राज्यों से आती है। गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों में बारिश से टमाटर, तुरई, अदरक, लौकी आदि फसलें खराब हो गई है। वहीं, बिपरजॉय की वजह से ट्रांसपोर्ट भी प्रभावित हुआ है। इस वजह से पिछले दस दिन में सब्जियों के भावों में उछाल आया है।
यह भी पढ़ें

Monsoon Alert: मौसम विभाग का एक और अलर्ट जारी, आज भी जमकर बरसेंगे बादल


पिछले दस दिन में सब्जियों के भावों में तेजी आई है। बच्चों की अलग-अलग सब्जी की फरमाइश पूरी करने में दिक्कत आ रही है। इससे बजट गड़बड़ा रहा है।

– विनिता सोनी, गृहिणी
आलू-प्याज को छोड़ अन्य सभी सब्जियों के भाव बढ़ गए है। ऐसे में अब एक किलो सब्जी खरीदने के लिए भी सोचना पड़ रहा है। सब्जियों ने बजट बिगाड़ दिया।

बीना प्रजापत, गृहिणी

Hindi News / Jodhpur / अभी तक बड़ा झटका दे रहा है चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, महिलाओं के भी उड़े होश, जानिए कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो