बालेसरः 8420 गौरव सेनानी, 63 शहीद, 30 मेडल से सम्मानित, अब वीरों की भूमि को नमन करेंगे Rajnath Singh
आलू-प्याज को छोड़ सभी सब्जियां महंगी वर्तमान में आलू-प्याज को छोड़ सभी सब्जियां महंगी है। आलू व प्याज के रिटेल भाव 20-22 रुपए किलो है। इसके अलावा अधिकांश सब्जियों के भाव 50 से 250 रुपए किलो तक है। सब्जी विक्रेता सुनिल गहलोत ने बताया कि जोधपुर में लोकल सब्जियों की आवक कम होती है। ऐसे में अधिकांश सब्जियां गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब आदि राज्यों से आती है। गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों में बारिश से टमाटर, तुरई, अदरक, लौकी आदि फसलें खराब हो गई है। वहीं, बिपरजॉय की वजह से ट्रांसपोर्ट भी प्रभावित हुआ है। इस वजह से पिछले दस दिन में सब्जियों के भावों में उछाल आया है।Monsoon Alert: मौसम विभाग का एक और अलर्ट जारी, आज भी जमकर बरसेंगे बादल
पिछले दस दिन में सब्जियों के भावों में तेजी आई है। बच्चों की अलग-अलग सब्जी की फरमाइश पूरी करने में दिक्कत आ रही है। इससे बजट गड़बड़ा रहा है। – विनिता सोनी, गृहिणी