सदर कोतवाली थानाधिकारी बलवंताराम ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ और झालामण्ड की रहने वाली दो लड़कियां व एक युवक अपराह्न तीन बजे पैदल ही घूमते-घूमते गुलाब सागर पहुंचे। इस दौरान दोनों लड़कियां नहाने व हाथ-पांव धोने के लिए गुलाब सागर के किनारे तक पहुंच गईं, जहां वे नहाने लग गईं। तब पांव फिसलने से एक किशोरी पानी में गिर गईं। यह देख साथी किशोरी ने उसे बचाने का प्रयास किया। किशोरी को पकड़ने के प्रयास में वह भी जलाशय में डूब गईं।
चिल्लाने की आवाज सुन गुब्बारे बेचने वाला किशोरी का भाई शौकीन मदद के लिए पहुंचा। उसके चीखने-चिल्लाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे व तलाश शुरू की। करीब एक घंटे की मशक्कत से एक-एक कर दोनों लड़कियों को बाहर निकाल लिया गया। उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
एक किशोरी के शव की शिनाख्त मूलत: जयपुर में सांगानेर हाल जोधपुर रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ निवासी अनीता (15) पुत्री नैनूराम बावरी और दूसरे की शिनाख्त मूलत: पाली हाल झालामण्ड निवासी सपना मदारी (16) के रूप में हुई।
किशोरी के भाई शौकीन बावरी की ओर से मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों फुटपाथ पर रह रही थी और गुब्बारे बेचने के साथ ही कचरा बीनने का कार्य करती थी।
रस्सी पर करतब दिखाती थी
पुलिस का कहना है कि मृतका अनीता का भाई गुब्बारे बेचने काकाम करता है। मृतका खुद कचरा बीनती थी। वहीं, सपना रस्सी पर करतब दिखाती थी। दोनों शवों के संभवत: रविवार को पोस्टमार्टम करवाए जाएंगे।