बीट कांस्टेबल रामदेवसिंह ने चोरों की पहचान की। संदेह के आधार पर कुछ युवकों को पकड़ा। सीसीटीवी फुटेज से मिलाने और पूछताछ के बाद डांगियावास निवासी रविन्द्र पुत्र भागीरथराम गर्ग और बींजाराम पुत्र खानूराम देवासी को गिरफ्तार किया गया। इनसे पान मसाला, गुटखा, काजू-बादाम, कीमती सिगरेट व सुपारी के पैकेट्स, चार लाख रुपए और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।