scriptतेज हवाओं से पारा लुढक़ा, उमस से कुछ राहत | The mercury dropped due to strong winds, some relief from the humidity | Patrika News
जोधपुर

तेज हवाओं से पारा लुढक़ा, उमस से कुछ राहत

Thar Weather

जोधपुरAug 11, 2021 / 08:18 pm

Gajendrasingh Dahiya

तेज हवाओं से पारा लुढक़ा, उमस से कुछ राहत

तेज हवाओं से पारा लुढक़ा, उमस से कुछ राहत

जोधपुर. समूचे संभाग में तेज हवाएं चलने के कारण रात और दिन के तापमान में दो से तीप डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। थर्मामीटर में गिरावट से उमस से कुछ राहत जरूर मिली। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की बेरुखी के कारण इन दिनों बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान में उतार-चढ़ाव का यह सिलसिला बना रहेगा। अगले सप्ताह के अंत में बरसाती मौसम बनने की उम्मीद है।
सूर्य नगरी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वातावरण में 71 फ़ीसदी आपेक्षिक आद्र्रता मापी गई। सुबह से ही तेज हवा चलने के कारण मौसम सामान्य रहा। दिन में धूप निकली, लेकिन तेज हवाओं ने पारे को काबू में रखा। अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री से ऊपर नहीं गया। दोपहर में आद्र्रता का स्तर 44 फ़ीसदी था। वातावरण में नमी कम होने और तेज पश्चिमी हवाओं के कारण चिपचिपी गर्मी से कुछ निजात मिली है। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा। फलौदी में न्यूनतम तापमान 27.6 और अधिकतम 38.8 डिग्री मापा गया।
बाड़मेर और जैसलमेर में रात का तापमान 26.1 व 24.3 और दिन का 37.9 व 37 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Hindi News / Jodhpur / तेज हवाओं से पारा लुढक़ा, उमस से कुछ राहत

ट्रेंडिंग वीडियो