पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर,
जोधपुर में सुसाइड की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान शिशु पाल सिंह के रूप में हुई है। मृतक मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वह कुछ दिनों पहले ट्रेनिंग सेंटर के अस्पताल में भी भर्ती था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। उनके आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल शव को महात्मा गांधी अस्पताल में रखवा दिया गया है।
वहीं इससे पहले झालावाड़ से भी दर्दनाक खबर सामने आई थी। यहां दम्पत्ति ने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। मामला गंगधारा थाना क्षेत्र के जैताखेड़ी गांव का है। मृतकों की पहचान नागू सिंह उम्र 27 साल, पत्नी संतोष बाई उम्र 25 साल, बेटा युवराज उम्र 6 साल और एक साल के बेटे के रूप में हुई। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों को तलाश कर रही है।