scriptकोरोना हराओ मिशन के अंतर्गत कोरोना वॉरियर्स बने स्काउट गाइड | scout guides | Patrika News
जोधपुर

कोरोना हराओ मिशन के अंतर्गत कोरोना वॉरियर्स बने स्काउट गाइड

– जरुरतमन्दों तक पहुंचा रहे मास्क
 

जोधपुरMay 05, 2021 / 08:31 pm

Amit Dave

कोरोना हराओ मिशन के अंतर्गत कोरोना वॉरियर्स बने स्काउट गाइड

कोरोना हराओ मिशन के अंतर्गत कोरोना वॉरियर्स बने स्काउट गाइड

जोधपुर।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जोधपुर की रोवर रेंजर्स टीमों द्वारा कोरोना हराओ मिशन के अंतर्गत अपने वार्डो सहित कई जरुरतमन्दों को नगर निगम तथा जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त पोस्टर लगाने व मास्क वितरण का कार्य किया गया।मसुरिया पाल रोड से गांगाणा रोड तक कोरोना वॉरियर्स के रूप में विद्यालय की गाइड कैप्टन मनीषा प्रजापत व उनकी टीम द्वारा मंगलवार को झुग्गी झोपड़ी, कच्ची बस्ती में रहने वाले लोगो को मास्क वितरण किया गया । कैप्टन मनीषा के नेतृत्व में रोवर रेंजर टीमों ने युवक-युवतियों से वैक्सीनेशन करवाने व आमजन से बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की। स्काउट गाइड के इन कार्यो को लोगों ने सराहा
प्लाज्मा डोनेट किया

जोधपुर।

वैश्विक कोरोना महामारी से जूंझ रहे पीडि़तों की रक्षार्थ व प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के उपलक्ष्य में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता आदित्य श्रीमाली ने प्लाज्मा डोनेट किया। आदित्य ने मथुरादास माथुर अस्पताल जाकर स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट किया।

Hindi News / Jodhpur / कोरोना हराओ मिशन के अंतर्गत कोरोना वॉरियर्स बने स्काउट गाइड

ट्रेंडिंग वीडियो