रजलानी ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच पारस गुर्जर ने गांव के सभी लोगों की शिकायतें व सुझावों को जानने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में शिकायत व सुझाव पेटिका लगाई है। इस पेटिका में गांव के छोटे बच्चे से लेकर युवा व बुजुर्ग तक हर कोई अपनी शिकायत अथवा सुझावों को इस पेटिका में डाल सकते हैं। जिसके बाद हर रोज शाम को इस पेटिका खोला जाएगा और दिन भर की इसमें आई हुई शिकायतों व सुझावों को पढकर न केवल उन पर अमल व गौर किया जाएगा, बल्कि लोगों की ओर से बताई गई समस्याओं यथासंभव तत्काल समाधान व निस्तारण कर संबंधित व्यक्ति वापिस लिखित में सूचित भी किया जा सकेगा।
ज्ञात रहे, कि जिस दिन पारस गुर्जर ने रजलानी ग्राम पंचायत के सरपंच पद का कार्यग्रहण किया था, उसी दिन उन्होंने घोषणा की थी, कि किसी भी व्यक्ति की कोई भी समस्या हो, किसी भी प्रकार की शिकायत हो या ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए कोई अच्छा सुझाव हो तो वे उन्हें लिखकर दे सकता है। इसी को लेकर जनसुविधा के लिए सरपंच गुर्जर ने पंचायत मुख्यालय पर यह शिकायत व सुझाव पेटिका लगाई है।