पटेल ने कहा कि दिसंबर में प्रदेश के समग्र आर्थिक विकास को समर्पित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट होने वाली है। इस समिट से पूर्व सभी जिलों में इंवेस्टर मीट में लगभग 18 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू साइन हो चुके हैं। इस आयोजन से प्रदेश भर में निवेश के अनुकूल वातावरण निर्मित हुआ है, जो राजस्थान के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
जल्द होगी भर्ती
उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में मार्च 2025 तक 52000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। साथ ही वर्षों बाद ड्राइवर एवं चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी।
पाली-जोधपुर औद्योगिक क्षेत्र और पचपदरा रिफाइनरी के प्रारंभ होने पर पाल क्षेत्र पर यातायात भार बढ़ेगा।
उसको ध्यान में रखकर आगामी 3 वर्ष में पाल पंचायत के सड़क तंत्र को सुदढ़ किया जाएगा। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों एवं ग्रामवासियों के साथ बैठक कर पेयजल समस्या के स्थायी समाधान की बात कही। कार्यक्रम में सरपंच भल्लाराम सारण, विकास अधिकारी लूणी कंवर लाल सोनी, विकास अधिकारी धवा सुखराम बिश्नोई, कुड़ी तहसीलदार कुटेन्द्र राठौड़, जेडीए एक्सईएन महेंद्र व्यास सहित अन्य मौजूद रहे।