scriptराजसमंद सांसद महिमा कुमारी के निर्वाचन को दी चुनौती, हाईकोर्ट ने सांसद सहित इनको जारी किए नोटिस | Rajsamand lok sabha election Hearing Rajasthan High Court issued notices mp mla rajasthan | Patrika News
जोधपुर

राजसमंद सांसद महिमा कुमारी के निर्वाचन को दी चुनौती, हाईकोर्ट ने सांसद सहित इनको जारी किए नोटिस

Rajasthan High Court: भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन में संपत्ति भी छिपाई है, जो निर्वाचन नियमावली एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125ए के अनुसार शपथ पत्र में दी जानी आवश्यक है।

जोधपुरNov 26, 2024 / 10:18 am

Alfiya Khan

rajasthan high court
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने राजसमंद सांसद महिमा कुमारी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर नोटिस जारी किए हैं। न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास की एकल पीठ में याचिकाकर्ता जितेंद्र कुमार खटीक ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी की ओर से नामांकन दाखिले के साथ पेश शपथ पत्र में उनके नामांकन में पैन कार्ड के कॉलम में चार लोगों के पैन कार्ड अंकित किए गए हैं, जबकि उनके पति विश्वराजसिंह ने नाथद्वारा विधानसभा चुनाव में पांच पैन कार्ड अंकित किए थे।
उन्होंने याचिका में आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन में संपत्ति भी छिपाई है, जो निर्वाचन नियमावली एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125ए के अनुसार शपथ पत्र में दी जानी आवश्यक है। पीठ ने महिमा कुमारी, विश्वराज सिंह, दीप्ति माहेश्वरी सहित अन्य को नोटिस जारी किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से अधिवक्ता हनुमान सिंह चौधरी ने उपस्थिति दी।
जस्टिस मदन गोपाल व्यास की बैंच में जितेन्द्र कुमार खटीक की याचिका पर राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, नाथद्वारा विधायक विश्व राज सिंह मेवाड़, राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी सहित अन्य को नोटिस जारी किया है।

Hindi News / Jodhpur / राजसमंद सांसद महिमा कुमारी के निर्वाचन को दी चुनौती, हाईकोर्ट ने सांसद सहित इनको जारी किए नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो