– 2943 कुल शिकायतें मिलीं राजस्थान में।
– 1181 सही पाई और कार्रवाई के लिए एक्शन में लिया गया।
– 1125 केस को 100 मिनट में निपटाया गया।
– 95 % एक्युरेसी है इन मामलों में।
जिले का नाम — कुल शिकायत —शिकायत जिन पर काम शुरू हुआ
टोंक ———– 291 —220
जयपुर———- 182— 91
कोटा ———- 176— 77
जोधपुर——— 176— 72
हनुमानगढ़ ——161— 18
दौसा———- 149—- 42
भीलवाड़ा —— 121 — 35
अलवर——– 117—– 29
सवाई माधोपुर – 114—– 13
श्रीगंगानगर — 107—– 20
(आंकड़े आचार संहिता लगने से 6 अप्रेल तक के हैं)
झूठी शिकायतों में सवाई माधोपुर व सटीकता में टोंक में अव्वल
झूठी शिकायतों के मामले में सवाई माधोपुर अव्वल है। यहां 90 प्रतिशत शिकायतें झूठी निकली। इसके अलावा श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में भी करीब 80 से 85 प्रतिशत शिकायतें झूठी मिलीं। टोंक में सबसे ज्यादा और सबसे सटीक शिकायतें सामने आई। यहां 25 प्रतिशत ही शिकायतें झूठी मिली। इसके अलावा अन्य जिलों में 50 प्रतिशत शिकायतें सही नहीं पाई गई।
जोधपुर से कुल 176 शिकायतें सी विजल एप पर मिली इनमें से 72 सही पाई गई। इनमें से 67 पर 100 मिनट में कार्रवाई हो गई। जो 100 से ज्यादा शिकायतें झूठी मिली हैं इनमें अधिकांश बिना तथ्यों की है। कई लोगों ने मसखरी करने के लिए फिल्मी डायलॉग भी लिख दिए हैं।